Delhi Winter Vacation:दिल्ली के स्कूलों में 10 जनवरी तक 'शीतकालीन अवकाश' बढ़ाने का आदेश वापस, आज होगा फैसला

Delhi School Winter Vacation: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी, इस बारे में आज यानी 7 जनवरी संडे को फैसला होगा।

राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया

Delhi School Winter Vacation Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi School) के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Delhi School Closed) बढ़ाने का आदेश दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने शनिवार रात वापस ले लिया, स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म हो गया और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने हैं,निदेशालय ने इससे पहले दिन में कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है बाद में, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस आदेश में कुछ त्रुटि थी।

अधिकारी ने कहा, 'शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है और इस पर कल सुबह यानी संडे (7 जनवरी) फैसला लिया जाएगा।'

End Of Feed