Delhi Government Ambedkar Scholarship: दुनिया के किसी भी कॉलेज में फ्री शिक्षा देगी AAP सरकार, अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान

Delhi Government Announced Ambedkar Scholarship: दिल्ली में छात्रों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली सरकार ने अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा कर दी है। इस स्कॉलरशिप का लाभ दिल्ली के दलित वर्ग के छात्रों को मिलेगा। अंबेडकर स्कॉलरशिप में दलित समाज के छात्र उच्च शिक्षा के लिए दुनिया के किसी भी कॉलेज में जा सकते हैं।

अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान

Delhi Government Announced Ambedkar Scholarship: दिल्ली में छात्रों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली सरकार ने अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा कर दी है। इस स्कॉलरशिप का लाभ दिल्ली के दलित वर्ग के छात्रों को मिलेगा। अंबेडकर स्कॉलरशिप में दलित समाज के छात्र उच्च शिक्षा के लिए दुनिया के किसी भी कॉलेज में जा सकते हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित न रह जाए, बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार देगी।

केजरीवाल ने कहा कि इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत, दिल्ली सरकार दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के बाद दलित छात्रों का खर्च वहन करेगी। दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारी भी इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। अब दलित समुदाय का जो भी छात्र दुनिया भर के टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहता है, छात्रों के प्रवेश के बाद उनका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। साथ ही कहा कि यह छात्रवृत्ति दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया ऐलान

अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की है। उन्होंने कहा कि यह छात्रवृत्ति भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब है, जिन्होंने डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान किया। अब दलित समुदाय का कोई भी छात्र दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है तो वो पढ़ाई कर सकता है।

End of Article
Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed