Delhi Schools on Hybrid Mode: दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड शिक्षण की तैयारी, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

Delhi government plans to switch schools to hybrid mode: गर्मियों में लू और सर्दियों में कोहरे जैसे मौसम के कारण विद्यालयों के प्रभावित होने का जिक्र करते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को अधिकारियों को स्कूलों के वास्ते हाइब्रिड शिक्षण की तैयारी करने का निर्देश दिया।

Hybrid Culture in Delhi Schools

Delhi government plans to switch schools to hybrid mode: गर्मियों में लू और सर्दियों में कोहरे जैसे मौसम के कारण विद्यालयों के प्रभावित होने का जिक्र करते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को अधिकारियों को स्कूलों के वास्ते हाइब्रिड शिक्षण की तैयारी करने का निर्देश दिया। इस संबंध में एक सरकारी बयान में कहा गया कि अधिकरियों को दिल्ली सरकार के ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ (डीएमवीएस) कार्यक्रम और प्रत्यक्ष स्कूल मॉडल को साथ लाने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि डीएमवीएस के माध्यम से दिल्ली सरकार का लक्ष्य सभी विद्यालयों को हाइब्रिड बनाना है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई मौसम के कारण प्रभावित न हो।

आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली में स्कूली व्यवस्था गर्मियों में लू और सर्दियों में कोहरे जैसे प्रतिकूल मौसम के कारण अकसर प्रभावित हो जाती है। डीएमवीएस के माध्यम से हम दिल्ली सरकार के सभी विद्यालयों को हाइब्रिड बनाएंगे ताकि मौसम में उतार-चढ़ाव से हमारे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।’’

End Of Feed