Delhi School Closed: बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 5वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश

Delhi School Closed due to Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से हर तरफ कोहराम है। इसके चलते हाल ही में राज्य सरकार ने शहर के सभी गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी व प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद करने का निर्देश दिया है।

School Closed In Delhi, Delhi NCR School Closed News: प्रदूषण के चलते पूरे दिल्ली एनसीआर का हाल (Delhi NCR Pollution Restriction) बेहाल है। यहां दिन प्रतिदिन हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है, एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि दिल्ली वालों के माथे पर चिंता की लकीर देखने को मिल (School Closed News) रही है।

इसे देखते हुए हाल ही में सीएक्यूएम की मीटिंग के बाद शहर के सभी गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।, यानी पांचवी तक की क्लासेज बंद रहेंगी। बता दें ये आदेश दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।

School Closed In Delhi NCR: बंद हो सकते हैं स्कूलमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यदि हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को नहीं मिलता है, तो शिक्षा विभाग जल्द ही दिल्ली एनसीआर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश दे सकता है। हालांकि कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। फिलहाल प्राइमरी तक के स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Delhi NCR Pollution Restriction: दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-3 लागूबता दें आज यानी गुरुवार को भी दिल्ली एनसीआर में हवा की क्वालिटी बेहद खराब देखने को मिली है। यही कारण है कि सीएक्यूएम की मीटिंग के बाद दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गोतमबुद्ध नगर में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है। यहां सभी गैर जरूरी कंस्ट्रक्शन के कार्यों व पेट्रोल से चलने वाले बीएस-3 इंजन व डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगा दिया गया है।

End Of Feed