Delhi NCR School Closed: प्रदूषण का कहर! क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल

Delhi NCR School Closed Due To Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली एनसीआर के छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या कल यानी 5 नवंबर को दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल (Delhi NCR School Closed Due To Air Pollution 2024) बंद रहेंगे। यहां आप जान सकते हैं।

Delhi NCR School Closed Due To Air Pollution: क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल

Delhi NCR School Closed Due To Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच (Delhi School Closed Due To Pollution) गया है। यहां एक्यीआई लेवल सांसो पर संकट की तौर पर मंडरा (Delhi School Closed Tomorrow) रहा है। बुजुर्गों व बच्चों के लिए यह चुनौतीपूर्ण हालात हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 350 के पार पहुंच चुका है, जिससे निवासियों के स्वास्थ्य की चिंताएं बढ़ती जा (Delhi School Closed Today) रही हैं। इस बीच छात्र व अभिभावक लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या कल यानी 5 नवंबर को दिल्ली एनसीआर के स्कूल (Delhi School Closed Due To Pollution 2024) बंद रहेंगे। यहां आप जान सकते हैं।

Delhi School Closed Due To Pollution 2024: क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल

बता दें हाल ही में बढ़ते प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता के चलते स्कूल की असेंबली को रद्द कर (Delhi School Closed Today News) दिया था। हालांकि स्कूल में छुट्टी को लेकर अभी किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इससे संबंधित किसी प्रकार का कोई भी अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

Delhi School Closed Tomorrow: क्या गाजियाबाद के स्कूल कल बंद रहेंगे

गाजियाबाद के स्कूल के छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि क्या प्रदूषण के चलते कल स्कूल बंद रहेंगे। बता दें ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में यहां कल सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुलेंगे।

End Of Feed