Delhi NCR School Closed Today: हाइब्रिड मोड में चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं, सीएक्यूएम ने जारी किया निर्देश
Delhi NCR School Closed News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों को 12वीं तक की कक्षाएं 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करने का निर्देश दिया। जानें क्या होता है सीएक्यूएम और हाइब्रिड मोड? अगर आप भी दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में छात्र हैं, तो पूरी खबर पढ़ें।
दिल्ली एनसीआर स्कूल बंद न्यूज (image - canva)
Delhi NCR School Closed News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (The Commission for Air Quality Management) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं और कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं “हाइब्रिड” मोड में संचालित की जाएं। इससे पहले 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता पैनल को क्षेत्र में भौतिक कक्षाएं फिर से शुरू करने पर विचार करने का निर्देश दिया था, जिन्हें उच्च वायु प्रदूषण स्तर के कारण बंद कर दिया गया था। जानें क्या होता है सीएक्यूएम और हाइब्रिड मोड? अगर आप भी दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में छात्र हैं, तो पूरी खबर पढ़ें।
हाइब्रिड मोड क्या होता है?
'हाइब्रिड मोड' प्रणाली के तहत छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करने का विकल्प मिलता है। भाषा एजेंसी की एक खबर के अनुसार, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और अन्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी है।
दिल्ली व एनसीआर जिलों के लिए निर्देश
सीएक्यूएम ने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक संस्थान की कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित की जाएं, यह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एनसीआर जिलों पर लागू होता है।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) से स्कूलों और कॉलेजों में फिजिकल क्लासेज आयोजित करने पर विचार करने को कहा।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited