Delhi NCR School News: बदल गया नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों का टाइम, गौतम बुद्ध नगर डीएम ने दी गाइड लाइन

Delhi NCR School Time Change: सुबह के समय कड़ाके की ठंड में बच्चों का स्कूल जाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में गाजियाबाद और नोएडा में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से इस फैसले से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिली है। इस संबंध में प्रशासन की ओर से स्कूल प्रबंधन को गाइडलाइन जारी की गई हैं।

School Time Change in Noida

दिल्ली एनसीआर में बदला स्कूलों का समय

Delhi NCR, Noida Gautam Budh Nagar Schools Time: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे पिछले 2 दिनों में कई बड़े सड़क हादसों की खबरें सामने आ चुकी हैं। ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन और नोएडा जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है और परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है, जिसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े सभी बुनियादी और माध्यमिक शिक्षा, यूपी प्रयागराज से जुड़े माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई से संबंधित विद्यालय शामिल हैं।

डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से जनपद वासियों के लिए आवश्यक सूचना देते हुए कहा गया है कि कल 22 दिसंबर से कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूल सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे। सर्दी का मौसम देखते हुए जिला अधिकारी ने सभी स्कूल संचालकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जनपद गौतम बुद्ध नगर में ठंडक बढ़ने के फल स्वरुप जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद में संचालित होने वाले आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड तथा अन्य सभी बोर्ड के स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि 22 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9:00 से प्रारंभ किए जाएंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के की ओर से दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल संचालकों की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से पालन होगा।

छात्रों के लिए राहत: स्कूल सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे। सुबह के समय कड़ाके की ठंड में बच्चों का स्कूल जाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में गाजियाबाद जिला प्रशासन के इस फैसले से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिली है. कोहरे के कारण लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा बस डिपो के समय में भी बदलाव किया है. अब रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक बसों का संचालन नहीं होगा। इसके साथ ही रात की बसों के ऑनलाइन रिजर्वेशन भी एक महीने के लिए बंद कर दिए गए हैं।

रात में कोहरा चरम पर: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से ठंड और कोहरे का कहर जारी है। दिन हो या रात कोहरे का असर बना रहता है, जिससे सड़क पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। रात के समय कोहरे का असर अपने चरम पर होता है खासकर यमुना के आसपास के इलाकों में जहां कोहरे में बारिश का अनुभव हो रहा है। लोगों के लिए यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा है कि 5 मीटर से आगे क्या है।

कुछ ऐसा ही हाल उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में भी रात के समय देखने को मिला, जहां हर तरफ कोहरा छाया हुआ था और लोग अपने आगे चल रहे वाहनों को बिल्कुल भी नहीं देख पा रहे थे। हालांकि कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए लोग धीमी गति से वाहन चला रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी की लाइट और इंडिकेटर भी लगातार जल रहे थे, ताकि दूसरे वाहन सवार को आगे चल रहे वाहन का पता चल जाए।

दिल्ली के तापमान में गिरावट: दिल्ली में पिछले दो दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है और लगातार कोहरे का असर दिल्ली के वातावरण में देखा जा रहा है। दिल्ली के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके और नीचे जाने की संभावना है। जिससे साफ है कि दिल्ली में अभी ठंड की शुरुआत हुई है और आने वाले समय में दिल्ली में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited