Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, केजी, कक्षा 1 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, क्यूआर कोड से मिलेगा फॉर्म
Delhi Nursery Admission 2024 Begins: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, केजी, कक्षा 1 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की दी गई है। छात्रों के माता पिता यहां से आवेदन की अंतिम तारीख देख, स्कूल में सीट्स व दाखिले से जुड़ी दूसरी जरूरी जानकारी देख सकते हैं।

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, केजी, कक्षा 1 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू (image - canva)
Delhi Nursery Admission 2024 Begins: दिल्ली के निजी स्कूलों में सामान्य वर्ग के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा एक में आज यानी 23 नवंबर को दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई। शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा जारी एक परिपत्र से यह जानकारी मिली। डीओई के अनुसार दाखिला फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 15 दिसंबर है और दाखिले की पहली सूची 12 जनवरी को जारी होगी।
आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अधिकतर दाखिले ऑनलाइन हो रहे हैं और इस संबंध में उन्होंने अभिभावकों के लिए क्यूआर कोड जोड़ा है जिससे कि वे आसानी से फॉर्म डाउनलोड कर सकें।
आचार्य ने कहा, ‘‘हमने अभी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है और यह अधिकतर ऑनलाइन ही हो रहा है। हमने इस साल एक नयी चीज की है। अभिभावक आसानी से फॉर्म हासिल कर सकें इसके लिए हमने क्यूआर कोड बनाया है। अभिभावक इस कोड को स्कैन कर दाखिला फॉर्म हासिल कर सकते हैं। एक परिचयात्मक वीडियो भी है जिसमें अभिभावकों के लिए जानकारी दी गई है। अधिकतर अभिभावक कामकाजी होते हैं इसलिए यह उनके लिए बेहतर काम कर रहा है।’’
आईटीएल पब्लिक स्कूल में नर्सरी की 190 सीट
उन्होंने बताया कि आईटीएल पब्लिक स्कूल में नर्सरी के लिए कुल 190 सीट हैं और हर साल लगभग 2,000 अभिभावक दाखिला फॉर्म भरते हैं। निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) के छात्रों एवं दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित होती है। उनके लिए अलग से सूची जारी की जाएगी।
एडमिशन के लिए उम्र
अधिसूचना के अनुसार, प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा एक में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र 31 मार्च तक क्रमश: तीन, चार और पांच साल होनी चाहिए। प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा एक को प्रारंभिक स्तर की कक्षाएं कहा जाता है और इनमें दाखिले की ऊपरी उम्र सीमा क्रमश: चार साल से कम, पांच साल से कम और छह साल से कम होनी चाहिए। अधिसूचना में कहा गया है कि ‘‘इन कक्षाओं के लिए न्यूनतम और ऊपरी आयु सीमा में स्कूल प्रमुख के स्तर पर प्रवेश के लिए आयु में 30 दिनों तक की छूट दी जा सकती है’’।
प्रवेश पत्र के साथ विवरण पुस्तिका खरीदना अनिवार्य नहीं
स्कूलों को 20 नवंबर तक अपनी दाखिला प्रक्रिया और अंक के बारे में जानकारी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। समान अंक वाले कई दावेदार होने की स्थिति में या तो कम्यूटर के जरिए अथवा पर्ची के माध्यम से अभिभावकों की मौजूदगी में ड्रॉ निकाला जाना चाहिए। ड्रॉ की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होनी चाहिए और फुटेज स्कूल के पास मौजूद होना चाहिए। अधिसूचना में कहा गया है कि प्रवेश पत्र के साथ विवरण पुस्तिका खरीदना अनिवार्य नहीं है और माता-पिता से पंजीकरण शुल्क के रूप में केवल 25 रुपये लिए जा सकते हैं। पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

JAC Jharkhand Board Result 2025 Date LIVE: जारी होने वाला है राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले

MPPSC Assistant Professor Admit Card 2025 Released: जारी हुआ मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

rajshaladarpan.nic.in, RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक, रोल नंबर वाइज कर सकेंगे चेक

UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, मौलवी-मुंशी और आलिम के नतीजे ऐसे करें चेक

HPBOSE 12th Result 2025: जानें क्यों हिमाचल प्रदेश 12वीं का रिजल्ट किया गया रिवाइज्ड, 76,315 छात्र हुए पास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited