Delhi Nursery Admission 2025: 17 जनवरी को जारी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट, जानें कर सकेंगे चेक

Delhi Nursery Admission 2025 1st Merit List: शिक्षा निदेशालय कल (17 जनवरी) को दिल्ली नर्सरी दाखिले 2025 के लिए पहली मेरिट सूची जारी करेगा। जिन अभिभावकों ने फॉर्म भरा था, वे edudel.nic.in से मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे।

Delhi Nursery Admission 2025

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 26 की पहली मेरिट लिस्ट

मुख्य बातें
  • दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 मेरिट सूची शिक्षा निदेशालय (डीओई), नई दिल्ली करेगी जारी
  • 17 जनवरी को सभी निजी और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी।
  • 14 मार्च को आधिकारिक रूप से बंद हो जाएगा आधिकारिक विंडो

Delhi Nursery Admission 2025 First Merit List: इंतजार होने वाला है खत्म, शिक्षा निदेशालय कल (17 जनवरी) को दिल्ली नर्सरी दाखिले 2025 के लिए पहली मेरिट सूची जारी करने वाला है। जारी होने के बाद, अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in के माध्यम से मेरिट सूची देख सकते हैं। हालांकि मेरिट लिस्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक को timesnowhindi.com/education पर भी शेयर किया जाएगा।

शिक्षा निदेशालय ने निजी, गैर-सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त स्कूलों में छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुचारू और पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया की सुविधा के लिए आधिकारिक कार्यक्रम और दिशानिर्देश जारी किए थे।

आयोजन व तिथि
पहली मेरिट सूची 17 जनवरी, 2025
पूछताछ के लिए विंडो 18-27 जनवरी
दूसरी मेरिट सूची 3 फरवरी, 2025
पूछताछ के लिए विंडो 5-11 फरवरी
अगली प्रवेश सूची (यदि कोई हुई तो) 26 फरवरी, 2025
प्रवेश बंद होने की तिथि 14 मार्च, 2025
नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में टाई होने की स्थिति में निष्पक्ष तरीके से ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। इसमें कंप्यूटर द्वारा तैयार रैंडम ड्रॉ या अभिभावकों की मौजूदगी में सार्वजनिक स्लिप ड्रॉ शामिल हो सकता है।

विकलांग बच्चों के लिए होगी 25 प्रतिशत सीटें

निजी स्कूलों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विकलांग बच्चों के लिए 25% सीटें आवंटित की हैं। इन श्रेणियों के लिए एक अलग प्रवेश सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा, स्कूल प्रमुखों और प्रिंसिपलों को 30 दिनों तक की छूट देने का अधिकार है।

आयु में छूट चाहने वाले अभिभावक स्कूल प्रमुखों या प्रिंसिपलों को मैन्युअल आवेदन जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश कार्यक्रम में स्कूल, अभिभावकों और दिशानिर्देशों के लिए प्रमुख तिथियों, प्रक्रियाओं और निर्देशों की रूपरेखा दी गई है। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited