Delhi Nursery Admission 2025 26: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट edudel.nic.in पर, इस दिन करें डाउनलोड
Delhi Nursery Admission 2025 26: दिल्ली भर के स्कूल 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए नर्सरी से कक्षा 1 में प्रवेश के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची इस जनवरी, 2025 को जारी करने वाली है। जानें किस दिन जारी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट?
दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट edudel.nic.in पर (image - canva)
Delhi Nursery Admission 2025 26 Pdf: दिल्ली भर के स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 1 में प्रवेश 2025-26 के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची इस सप्ताह जारी होने वाली है। एक बार जारी होने के बाद अभिभावक edudel.nic.in पर से Delhi Nursery Admission 2025 26 Download कर सकेंगे। (Delhi Nursery Admission 2025 26 Delhi in Hindi) जानें किस दिन जारी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट? कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
Delhi Nursery Admission 2025 26 Date, किस दिन जारी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट?
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 26 इस सप्ताह 17 जनवरी को जारी होने वाली है।
Delhi Nursery Admission 2025 26 How to See, कैसे देखें दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 26 की पहली मेरिट
चरण 1. दिल्ली शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं edudel.nic.in
चरण 2. होम पेज पर "Delhi Nursery Admission 2025" अपडेट देखें।
चरण 3. आवश्यक विवरण दर्ज करें और "Search" पर क्लिक करें।
चरण 4. चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी।
Delhi Nursery Admission 2025 26 EWS
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विकलांग बच्चों के लिए एक अलग सूची जारी की जाएगी। इन श्रेणियों के लिए निजी स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित हैं।
Delhi Nursery Admission 2025 26 Selection Process चयन प्रक्रिया
आवेदकों का अनुपात लगभग 10:1
इस वर्ष, दिल्ली में नर्सरी प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया, जिसके कारण चयन प्रक्रिया में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा देखा गया। उपलब्ध सीटों के लिए आवेदकों का अनुपात लगभग 10:1 है। चयन प्रक्रिया के दौरान शिक्षा विभाग विभिन्न कारकों पर विचार करता है, जिसमें प्राप्त अंक/पॉइंट और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लकी ड्रॉ शामिल है।
अगले चरण
पहली सूची जारी होने के बाद, जिन अभिभावकों के बच्चों का चयन किया जाता है, उन्हें संबंधित स्कूलों द्वारा बताए गए प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरणों के साथ आगे बढ़ना होगा। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट और घोषणाओं के लिए दिल्ली शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in या timesnowhindi.com/education देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited