Delhi Nursery Admission 2025 Merit: आज जारी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट, तैयार रखें ये डॉक्टूमेंट्स

Delhi Nursery Admission 2025 Merit List, Delhi Nursery Admission 2025-26 Merit Cut off Release Direct link edudel nic in: डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (किंडरगार्टन) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट आज जारी करेगा। जरूरत पड़ने पर विभाग 3 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट जारी करेगा।

Delhi Nursery Admission 2025

Delhi Nursery Admission 2025

Delhi Nursery Admission 2025 Merit List: डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की ओर से प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (किंडरगार्टन) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी। ऐसे में जिन छात्रों के अभिभावक ने दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए आवेदवन किया था, वह संबंधिक स्कूल की वेबसाइट या फिर ऑफलाइन नोटिस बोर्ड पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर भी इससे जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं।

Delhi Nursery Admission 2025 List: तैयार रखें ये डॉक्टूमेंट्स

डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की ओर से जरूरत पड़ने पर प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (किंडरगार्टन) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए 3 फरवरी को दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है। वहीं, इस लिस्ट के लिए समाधान विंडो 5 फरवरी से 11 फरवरी तक खुली रहेगी। बता दें कि प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर 14 मार्च 2025 को समाप्त होने की उम्मीद है। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि एडमिशन के लिए ये जरूरी दस्तावेज पहले से ही तैयार रखें।

- बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट

- बच्‍चे का आधार कार्ड

- पैरेंट्स का आधार कार्ड

- पैरेंट्स का वोटर कार्ड

- अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्‍मार्ट कार्ड

- एड्रेस के प्रूफ के लिए बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट

How to check Delhi Nursery Admission 2023 First Merit List

  • सबसे पहले संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद दिल्ली नर्सरी एडमिशन मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।
  • आप इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सीबीएसई 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड कब आएगा, cbse.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

Delhi Nursery Admission 2025: एडमिशन के लिए आरक्षित सीटें

प्रवेश प्रक्रिया के तहत 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) वंचित समूह (DG) और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित हैं। 5 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्र ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए पात्र हैं। इन आरक्षित सीटों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2025 है। शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स के लिए पहला ड्रॉ 3 मार्च, 2025 को घोषित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited