Delhi Nursery Admission 2025 Merit: आज जारी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट, तैयार रखें ये डॉक्टूमेंट्स

Delhi Nursery Admission 2025 Merit List, Delhi Nursery Admission 2025-26 Merit Cut off Release Direct link edudel nic in: डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (किंडरगार्टन) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट आज जारी करेगा। जरूरत पड़ने पर विभाग 3 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट जारी करेगा।

Delhi Nursery Admission 2025

Delhi Nursery Admission 2025 Merit List: डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की ओर से प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (किंडरगार्टन) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी। ऐसे में जिन छात्रों के अभिभावक ने दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए आवेदवन किया था, वह संबंधिक स्कूल की वेबसाइट या फिर ऑफलाइन नोटिस बोर्ड पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर भी इससे जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं।

Delhi Nursery Admission 2025 List: तैयार रखें ये डॉक्टूमेंट्स

डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की ओर से जरूरत पड़ने पर प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (किंडरगार्टन) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए 3 फरवरी को दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है। वहीं, इस लिस्ट के लिए समाधान विंडो 5 फरवरी से 11 फरवरी तक खुली रहेगी। बता दें कि प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर 14 मार्च 2025 को समाप्त होने की उम्मीद है। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि एडमिशन के लिए ये जरूरी दस्तावेज पहले से ही तैयार रखें।

- बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट

- बच्‍चे का आधार कार्ड

- पैरेंट्स का आधार कार्ड

- पैरेंट्स का वोटर कार्ड

- अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्‍मार्ट कार्ड

End Of Feed