Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी, 1 दिसंबर से करें रजिस्ट्रेशन
School Admission 2023, Delhi Nursery Admission 2023: डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली ने नर्सरी एडमिशन 2023 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यदि आप भी अपने बच्चे का दाखिला कराने के इच्छुक हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके काम की है।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023
School Admission 2023, Delhi School Admission 2023, Delhi Nursery Admission 2023: देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर निर्धारित की गई है।
Delhi Nursery Admission 2023: जारी हुआ शेड्यूल
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों के लिए प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। सभी निजी स्कूलों को 28 नवंबर तक एडमिशन क्राइटेरिया अपलोड करना होगा। जबकि, स्टूडेंट की डिटेल्स जमा करने की लास्ट डेट 6 जनवरी 2023 और स्कोर जारी होने की डेट 13 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
Delhi Nursery Admission Schedule 2023: कब आएगी पहली लिस्ट?
दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद 20 जनवरी को चयनित स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। जबकि, दूसरी सूची 6 फरवरी 2022 को जारी होगी। दिल्ली नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 17 मार्च 2023 को संपन्न होगी।
Delhi School Admission 2023: इतने सीटों पर होगा दाखिला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली के 1700 से अधिक प्राइवेट स्कूलों में लगभग 1.25 लाख से अधिक सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। ध्यान रहे कि स्टूडेंट्स के अभिभावकों को दिल्ली नर्सरी स्कूल ऐडमिशन 2023 के लिए मात्र 25 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited