SSC Head Constable Answer Key: दिल्ली पुलिस में एसएससी हेड कांस्टेबल सीबीई फाइनल आंसर की जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

SSC Delhi Police CBE Final Answer Key: एसएससी ने हेड कांस्टेबल (AWO/ TP0O) 2022 की फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से जारी कर दी है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) को लेकर परिणाम की घोषणा की गई है और यहां पर डायरेक्ट लिंक के साथ स्टेप्स देख सकते हैं।

SSC हेड कांस्टेबल दिल्ली पुलिस CBE फाइनल आंसर की

SSC Head Constable in Delhi Police CBE Final Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में हेड कांस्टेबल (AWO/ TPO) के लिए अंतिम उत्तर कुंजी यानी फाइनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2022 में हेड कांस्टेबल (AWO/ TPO) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) का रिजल्ट घोषित किया। यहां पर रिजल्ट देखने के स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक चेक कर सकते हैं।

SSC हेड कांस्टेबल (AWO/ TPO) 2022 फाइनल आंसर की: यहां करें चेक

  1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, 'उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट के साथ फाइनल आंसर की अपलोड: दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ / टीपीओ)' पर क्लिक करें।
  3. एसएससी हेड कांस्टेबल स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा।
  4. इसके बाद पीडीएफ में दिए आंसर की लिंक को क्लिक करें।
  5. चेक करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।
Allahabad High Court Result 2023 Stenographer । Stenographer English
End Of Feed