Delhi School Holidays: दिल्ली में ठंड का कहर जारी, न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस

Delhi School Closed: राष्ट्रीय राजधानी में आज 10 जनवरी को भी ठंडा दिन बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में स्कूल कल से खुल रहे हैं या बंद देखें अपडेट

Delhi  School Holiday in hindi

दिल्ली में स्कूल बंद

Winter Vacation in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में आज 10 जनवरी को भी ठंडा दिन बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत जितना ही है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली के स्कूल कल से खुल रहे हैं या बंद देखें अपडेट

मौसमी औसत से छह डिग्री कम तापमान

9 जनवरी को शहर का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, (Delhi School Holidays) जो मौसमी औसत से छह डिग्री कम है। शहर में 10 जनवरी को सुबह 7:30 बजे सफदरजंग में सबसे कम दृश्यता 700 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में 8:30 बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई।

ऐसे में स्कूली छात्रों व अभिवाहकों के लिए परेशान होना लाजिमी है। बता दें, राजधानी (Delhi School Closed) में ठंडी हवाओं और घने कोहरे के बीच प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टियां 6 जनवरी तक कर दी गई थी, जिसे अगले आदेश पर 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया।

12 जनवरी तक स्कूल बंद - Delhi School Closed in Hindi

ठंड से बिगड़ते हालात को देखते हुए Delhi Education Minister Atishi Marlena ने 7 जनवरी को बताया कि नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूलों को अगले पांच (यानी 12 जनवरी तक) दिन के लिए बंद रखा जाएगा।

चूंकि आज भी कंपकपाती ठंडी हवाओं से राहत नहीं मिल रही, ऐसे में दिल्ली में प्राइमरी स्कूल की छुट्टियों पर (Delhi Primary School Closed) सभी की निगाहें हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर 12 जनवरी से आगे छुट्टियां बढ़ाने पर कोई आदेश नहीं आया है।

कड़कड़ाती ठंड, ओस व घने कोहरे की वजह से जनजीवन बिगड़ रहा है। (Delhi Winter Vacation) देखें ट्रेन व प्लेन का हाल

ट्रेनें भी प्रभावित

भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे और शीत लहर के कारण कुल 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। शहर भर के कई स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 307 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में और पीएम 10 का 181 पर 'मध्यम' श्रेणी में रहा। सीओ (कार्बन मोनोऑक्साइड) 135 या 'मध्यम' पर था।

हवाई सफर भी प्रभावित

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर भी पीएम 2.5 का स्तर 292 रहा, जो 'खराब' श्रेणी है, जबकि पीएम 10 का स्तर 166 पर 'मध्यम' श्रेणी में था।

IANS इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited