Delhi School Online Classes: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन होगी पढ़ाई

Delhi Primary School Online Classes: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के विभिन्न प्रयासों के बाद भी यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसली लिया है। दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश जारी हुआ है।

दिल्ली में प्रदुषण का कहर

Delhi Primary School Online Classes: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के विभिन्न प्रयासों के बाद भी यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसली लिया है। दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश जारी हुआ है। बीते दो दिनों से दिल्ली-NCR में आसमान में धुंध छाई हुई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। कई जगहों पर एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भीषण प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में प्रदूषण को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन चलाने का फैसला लिया गया है।

Delhi School Closed: दिल्ली में स्कूल बंद करने की मांग

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने खतरनाक वायु गुणवत्ता से बच्चों को बचाने के लिए कक्षा 5वीं तक के निजी और सरकारी दोनों स्कूलों को बंद करने की मांग की थी। दिल्ली के स्कूलों ने एहतियात के तौर पर बच्चों के बाहर जाने पर रोक लगा दी थी।

End Of Feed