Delhi School Fees: क्या धरा रह गया शिक्षा निदेशालय का आदेश? बढ़ गई दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस

Delhi Private School Fees Hike: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस की बढ़ोतरी के कई मामले सामने आए हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर फीस बढ़ोतरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। दिल्ली के द्वारका और अशोक विहार समेत कई इलाकों के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ने की घटना सामने आई है।

Delhi School Fee Hike

दिल्ली के स्कूल फीस में बढ़ोतरी की जानकारी

Delhi Private School Fees Hike: राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए क्लासेस शुरू होने वाली हैं। इस बीच दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस की बढ़ोतरी के कई मामले सामने आने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के द्वारका और अशोक विहार समेत कई इलाकों के निजी स्कूलों ने अपने फीस में बढ़ोतरी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए सेशन में बहुत से स्कूलों में 10 से 20 प्रतिशत तक फीस की बढ़ोतरी की गई है। स्कूलों द्वारा एनुअल फीस, ट्यूशन फीस, कंप्यूटर फीस, डेवलपमेंट फीस और एक्टिविटी फीस पिछले साल से ज्यादा मांगे जा रहे हैं। फीस बढ़ोतरी की ये खबर अभिभावकों के लिए चिंताजनक हो सकती है।

प्राइवेट स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी

राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के फीस में बढ़ोतरी की जानकारी सामने आई है। हालांकि, शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई अभिभावकों ने बताया कि स्कूलों की ओर से बढ़े हुए फीस को अनिवार्य रूप से जमा करने का आदेश है।

द्वारका स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 7वीं में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक ने 10 प्रतिशत फीस बढ़ने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के पहले और अब की स्थिति देखी जाए तो फीस लगभग दोगुनी हो गई है। वहीं, अशोक विहार के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने बताया कि पिछले साल 48 हजार रुपये सालाना फीस थी जो अब बढ़कर 68 हजार रुपये हो गई है।

क्या है दिल्ली शिक्षा निदेशालय के आदेश?

दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) का आदेश है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल निदेशालय की इजाजत के बगैर फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकता है। निदेशालय अगर किसी स्कूल को फीस बढ़ाने की मंजूरी देता है तो इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी। दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि हर साल नया सेशन शुरू होने से पहले शिक्षा निदेशालय फीस बढ़ाने को लेकर एक नोटिस जारी करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited