Delhi School Class 6, 9 Admission: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन आज से, जानें कैसे करें अप्लाई

Delhi Government School Admission 2024(दिल्ली स्कूलों में कक्षा 6 से 9वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन): दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये दाखिला नॉन प्लान एडमिशन के तहत हो रहा है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा।

Delhi School Admission 6 and 9

दिल्ली के सरकारी स्कूल में एडमिशन

Delhi Government School Admission 2024 Start: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 8 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये दाखिला नॉन प्लान एडमिशन के तहत हो रहा है।
जो छात्र कक्षा 6 में एडमिशन लेना चाहते हैं वो या उनके अभिभावक DoE Admission की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले सर्किल का एडमिशन 8 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक चलेगा। दिल्ली सरकारी स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स (delhi govt school admission process) फॉलो करें।

Delhi School Admission के लिए करें अप्लाई

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Programs के लिंक पर जाना होगा।
  • अगले पेज पर Admission in Classes VI to IX in Govt. Schools under Non-Plan Admission के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने बच्चे की डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
Delhi School Class 6 and 9 Admission Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
सरकारी स्कूल में दाखिला (Delhi Govt School Admission) पाने के इच्छुक छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाद दी जाती है कि वे दिए गए प्रोग्राम के अनुसार, अपने बच्चों की डिटेल्स ऑनलाइन दर्ज करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक वेबसाइट पर जल्द एक्टिव हो जाएगा।

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन? (Delhi School Admission Registration Eligibility)

दिल्ली के सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में एडमिशन पाने के लिए छात्र को 5वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि केवल दिल्ली में रहने वाले माता-पिता के बच्चे ही नॉन प्लान एडमिशन के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय नीचे दी गई डिटेल्स को भरना होगा।
  1. घर का पता
  2. पिछले स्कूल की डिटेल्स अगर पूछी जाए तो
  3. बैंक की ब्रांच और उनके IFSC Code के नाम के साथ बच्चे की डिटेल्स
  4. बच्चे की जन्मतिथि
  5. माता-पिता का मोबाइल नंबर
  6. बच्चे का नाम और माता-पिता का नाम
  7. बच्चे का आधार कार्ड
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited