Delhi School Closed Due To Pollution: प्रदूषण का कहर! क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल

Delhi School Closed Due To Pollution 2024: हाल ही में नोएडा के जिलाधिकारी ने प्रदूषण के चलते कल स्कूल बंद करने का आदेश (Delhi School Closed) दिया है। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं कि क्या कल यानी 25 नवंबर को दिल्ली, (School Closed Notice Toyda) गाजियाबाद, हरियाणा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के स्कूल (Delhi School Closed Due To Pollution) बंद रहेंगे।

Delhi NCR School Closed Due To Pollution 2024: क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल

Will Schools Open From Monday, Delhi School Closed Due To Pollution 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदिूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले (Delhi School Closed) रहा है। यहां लगातार लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा (Delhi School Closed Due To Pollution) रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में रविवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 382 के पार दर्ज किया (Will Schools Open From Monday) गया है। वहीं कई जगहों पर एक्यूआई 400 के पार भी देखा (Noida School Closed Due To Pollution) गया है। इस बीच दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि क्या कल स्कूल बंद रहेंगे। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां (School Closed Notice Today) जान लीजिए। यहां देखें कि क्या कल यानी 25 नवंबर को दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल (Are School Closed Tomorrow In Delhi 2024) बंद रहेंगे।

Delhi School Closed Due To Pollution: क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल

दिल्ली के स्कूल के छात्र व अभिभावक लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या कल यानी 25 नवंबर को दिल्ली के स्कूल बंद रहेंगे। बता दें अभी इससे संबंधित कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है। कोई भी सूचना आते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

Noida School Closed Due To Pollution: कल बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल

नोएडा में भी जहरीला हवाओं से कोहराम मचा हुआ है। यहां भी एयर क्वालिटी इंडेक्स कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने यहां 25 नवंबर को भी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। बता दें इससे पहले 18 नवंबर को 23 नवंबर तक स्कूल में छुट्टी का आदेश दिया गया था।

End Of Feed