School Closed News: गैस चैंबर बनी दिल्ली! प्रदूषण के चलते 10 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन क्लासेस
School Closed In Delhi, Noida, Ghaziabad, Delhi School Closed: प्रदूषण के चलते दिल्ली का हाल बेहाल है। एयर क्वालिटी इंडेक्स दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के साथ कक्षा 6 से 12वीं तक ऑनलाइन क्लास संचालित करने का निर्देश दिया है।
School Closed In Delhi, Noida, Ghaziabad: प्रदूषण के चलते स्कूल बंद, ऑनलािन क्लासे
डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, 12वीं तक के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के लिए स्कूल आने का निर्देश दिया गया है।
School Closed In Noida : क्या बंद होंगे नोएडा के स्कूलछात्र व अभिभावक लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि क्या प्रदूषण के चलते नोएडा के स्कूल बंद रहेंगे? बता दें बढ़ते एक्यूआई लेवल को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। उम्मीद है कि यहां भी ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दिए जाएंगे।
School Closed In Ghaziabad बता दें गाजियाबाद में भी एक्यूआई लेवल आज यानी 06 नवंबर को 500 के पार दर्ज किया गया है। ऐसे में जिला प्रशासन स्कूल बंद करने को लेकर कोई अहम फैसला ले सकता है। यदि स्कूल बंद होते हैं तो ऑनलाइन क्लासेस संचालित किए जाएंगे।
School Closed News Today : एक्यूआई 900 के पारकमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की मानें तो अगले सात दिनों हालात बेहद खराब रहेंगे। एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। बता दें अशोक विहार में एक्यूआई लेवल 999 दर्ज किया गया है। वहीं शाहदरा में 630, जहांगीरपुरी में 615, द्वारका में 600 आनंद विहार में एक्यूआई 544, पंजाबी बाग में 434 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है।
Delhi School Closed: राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदमहाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। एक बार फिर ऑड-ईवन का नियम लागू करने का फैसला लिया गया है। यह नियम 13 नवंबर से 20 नवंबर 2023 तक लागू रहेगा। साथ ही बीएस3 व बीएस4 गाड़ियों पर भी रोक लगा दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited