School Closed: प्रदूषण का कहर! दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, चेन्नई व तमिलनाड़ू कहां बंद और कहां खुले हैं स्कूल

Delhi School Closed Due To Polution 2024, School Closed Today News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि एक दो दिन में एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा गिरावट दर्ज कि गया। इस बीच छात्र जानना चाहते हैं कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, चेन्नई व तमिलनाड़ू में कहां स्कूल बंद हैं और कहां खुले हैं। यहां आप जान सकते हैं।

Delhi School Closed Due To Polution 2024: क्या प्रदूषण के चलते आज बंद रहेंगे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और चेन्नई के स्कूल

Delhi School Closed Due To Polution 2024, School Closed Today News: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्यूआई लेवल कभी घटता है तो कभी कुछ ही घंटो में बढ़ (Delhi School Closed Due To Polution) जाता है। बीते दिन सुबह 7 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 दर्ज किया गया था। वहीं कुछ स्थानों पर यह 400 के पार देखा गया था। इसके अलावा लगातार मौसम में भी बदलाव देखने को मिल (Delhi School Closed Due To Polution 2024) रहा है। तापमान का स्तर भी लगातार घटता जा रहा है। हालांकि इस बीच स्कूों को हाइब्रिड मोड पर खोलने का आदेश दिया (Delhi School Closed Due To Polution 2024 Toyda) गया है। इस बीच दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा, तमिलनाडु और चेन्नई के स्कूल के छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि किस राज्य में स्कूल खुल गए हैं और कहां अभी भी स्कूल बंद करने का आदेश दिया (Delhi School Holiday 2204) गया है।

Delhi School Closed Due To Polution 2024: क्या बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल

दिल्ली में दिवाली और छठ पूजा के बाद छात्र स्कूल जान के रूटीन में आए ही थे कि प्रदूषण के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय तक ऑनलाइ कक्षाएं चल रही थी। वहीं एक्यूआई स्तर में थोड़ा सुधार आने पर पुन: हाइब्रिड मोड पर स्कूल खोल दिए गए हैं। ऐसे में अब दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं।

Noida School Closed: क्या आज खुलेंगे नोएडा के स्कूल?

नोएडा की सड़कों पर मोटी धुंध की परत दिखाई दे रही है। साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया है। इस बीच छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या आज यानी 30 नवंबर को नोएडा के स्कूल खुलें। बता दें यहां लंबे समय के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं।

End Of Feed