Delhi School Closed: क्या दिल्ली एनसीआर में 13 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल, किसान मार्च के कारण सील हुए बॉर्डर

Delhi School Closed: किसानों के 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में सवाल है कि क्या उनके स्कूल भी बंद कर दिए जाएंगे।

Delhi School Closed

Delhi School Closed, Delhi NCR School Closed Today News in Hindi: किसानों के 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। उन्हें बॉर्डर पर रोकने के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में सवला उठना लाजिमी है कि दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले एनसीआर के विभिन्न इलाकों के बच्चों का क्या होगा। आखिर 13 फरवरी को दिल्ली के स्कूल बंद होंगे या फिर पढ़ाई जारी रहेगी। हालांकि, अब इसे लेकर एक जरूरी अपडेट सामने आया है।

संबंधित खबरें

कुछ स्कलों ने लिया फैसला

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में स्थित कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करने का फैसला लिया है। ऐसे में 13 फरवरी को फिजिकल मोड में क्लासेज नहीं होंगी। दरअसल, सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की वजह से स्कूलों ने यह निर्णय लिया गया है।

संबंधित खबरें

ऑनलाइन होंगी क्लासेज

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्शन कमेटी ऑफ अनएडेड रिकॉग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने भी कहा कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में स्थित स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने पर विचार कर रहे हैं। अगर स्थितियां नहीं बिगड़ी तो स्कूल खुला रहेगा। हालांकि, हालात बिगड़ने पर स्कूलों को बंद करने का ही फैसला लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed