Delhi School Closed: क्या दिल्ली एनसीआर में 13 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल, किसान मार्च के कारण सील हुए बॉर्डर
Delhi School Closed: किसानों के 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में सवाल है कि क्या उनके स्कूल भी बंद कर दिए जाएंगे।
Delhi School Closed
कुछ स्कलों ने लिया फैसला
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में स्थित कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करने का फैसला लिया है। ऐसे में 13 फरवरी को फिजिकल मोड में क्लासेज नहीं होंगी। दरअसल, सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की वजह से स्कूलों ने यह निर्णय लिया गया है।
ऑनलाइन होंगी क्लासेज
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्शन कमेटी ऑफ अनएडेड रिकॉग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने भी कहा कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में स्थित स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने पर विचार कर रहे हैं। अगर स्थितियां नहीं बिगड़ी तो स्कूल खुला रहेगा। हालांकि, हालात बिगड़ने पर स्कूलों को बंद करने का ही फैसला लिया जाएगा।
दिल्ली में धारा 144 लागू
किसान आंदोलन के कारण पूरी दिल्ली में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस धारा के तहत भीड़ इकट्ठा करने, रैली या जुलूस निकालने जैसे सामूहिक गतिविधियों पर रोक लग जाती है। वहीं, दिल्ली की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited