Delhi School Closed: क्या कल भी बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल? जानें कब से शुरू होंगी क्लासेज

Delhi School Closed: देश भर के विभिन्न हिस्सों में हो रही लगातार और भारी बारिश के चलते दिल्ली में पिछले चार दशकों में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। ऐसे में क्या दिल्ली के स्कूल फिर से बंद कर दिए जाएंगे?

Delhi School Closed

Delhi School Closed, School Closed in Delhi, Noida, Ghaziabad, Meerut Today Latest News: उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। देश की राजधानी नई दिल्ली में बाढ़ की स्थिति ने सबको परेशान कर दिया है। यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भरने के बाद बुरा हाल है। भारी बरसात के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 18 जुलाई तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए स्कूल की छुट्टियां दोबारा बढ़ाए जाने की संभावना है।

चार दशकों का टूटा रिकॉर्ड

देश भर के विभिन्न हिस्सों में हो रही लगातार और भारी बारिश के चलते दिल्ली में पिछले चार दशकों में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। यमुना नदी के जल स्तर की बात करें तो ये अब कम हो रहा है। हालांकि अभी भी आसपास के बहुत से इलाकों में पानी भरा हुआ है। बीते दिनों में लगभग हर जगह ही स्कूल बंद कर दिए गए थे और ऑफिस में भी वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया गया था।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed