Delhi School Closed: दिल्ली में भारी बारिश का कहर! कल बंद रहेंगे स्कूल, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
Delhi School Closed: बीते शनिवार से मूसलाधार बारिश के चलते और मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी करने के बाद कल यानी 10 जुलाई को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।
Delhi School Closed, School Closed News: मूसलाधार बारिश के चलते कल बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते (School News) हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
School Closed News: इस दिन खुलेंगे स्कूलकल 12वीं तक दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेज बंद रहेंगे। यदि बारिश थमने का नाम लेती है, तो 11 जुलाई को पुन: स्कूल संचालित किया जाएगा। हालांकि अभी इससे संबंधित किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
School Closed In Delhi: 41 सालों का रिकॉर्ड टूटाशुक्रवार से दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से हो रही भारी बारिश ने 41 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें इससे पहले साल 1982 में 24 घंटे से ज्यादा लगातार भारी बारिश हुई है। वहीं एक बार फिर लगातार 3 दिनों के बाद भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसे देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited