Delhi School Closed: दिल्ली में भारी बारिश का कहर! कल बंद रहेंगे स्कूल, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

Delhi School Closed: बीते शनिवार से मूसलाधार बारिश के चलते और मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी करने के बाद कल यानी 10 जुलाई को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।

Delhi School Closed, School Closed News: मूसलाधार बारिश के चलते कल बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल

Delhi School Closed, School Closed News: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में बीते शनिवार से बारिश थमने का नाम नहीं ले (Delhi School Closed) रही है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। इतना ही नहीं सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है, लोगों को घर से निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ (School Closed In Delhi) रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सोमवार को कक्षा 12वीं तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते (School News) हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

School Closed News: इस दिन खुलेंगे स्कूलकल 12वीं तक दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेज बंद रहेंगे। यदि बारिश थमने का नाम लेती है, तो 11 जुलाई को पुन: स्कूल संचालित किया जाएगा। हालांकि अभी इससे संबंधित किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

End Of Feed