Delhi Schools EWS Admission 2024: दिल्ली के स्कूलों में ईडब्ल्यूएस एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Delhi School EWS Admission 2024 Registration: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा। इसमें एप्लीकेशन करने का सही तरीका, EWS वर्ग के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी ये सारी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

Delhi School EWS Admission

दिल्ली के स्कूलों में EWS एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

Delhi School EWS Admission 2024 Registration: दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। राजधानी दिल्ली के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए बच्चों के अभिभावकों को दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट- edudel.nic.in पर जाना होगा। ए़डमिशन के लिए बनाए गए नियम भी वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

दिल्ली के स्कूलों में EWS वर्ग के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 यानी मंगलवार से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए छात्रों के पैरेंट्स को 15 मई 2024 तक का समय दिया गया है। बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक हट जाएगा। इसमें एप्लीकेशन करने का सही तरीका, EWS वर्ग के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी ये सारी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

Delhi School Admission Age Limits: कितनी हो बच्चे की उम्र?

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे का प्री-स्कूल या नर्सरी में एडमिशन तभी हो सकता है जब उसकी उम्र 3 से 5 साल के बीच हो।
  • दिव्यांग बच्चों के लिए यह उम्र सीमा 3 साल से 7 साल के बीच होनी चाहिए।
  • वहीं, प्री-प्राइमरी या केजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 3 साल से 6 साल के बीच होनी चाहिए।
  • EWS का छात्र जो कक्षा 1 में एडमिशन पाना चाहते हैं उनकी उम्र 5 साल से 7 साल होनी जरूरी है।
Delhi School Admission 2024-25 Guidelines यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

Documents for Delhi School Admission: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन पाने के लिए बच्चे के पिता का स्थायी पता राजधानी दिल्ली में होनी चाहिए। छात्र के परिवार की सालान आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा नीचे दिए डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है-

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • माता-पिता की पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र)
  • आय प्रमाण पत्र

Delhi Schools में EWS के लिए कितनी सीटें?

दिल्ली शिक्षा निदेशालयल की तरफ से जारी नियमों के अनुसार, दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS वर्ग के छात्रों के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। इसमें दिव्यांग बच्चे भी शामिल होते हैं। बता दें कि इन सीटों पर कंप्यूटर से लॉटरी निकालकर एडमिशन दिया जाता है। बता दें कि लॉटरी 20 मई को जारी होगी।

Delhi School Admission के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होमपेज पर एक्टिव लिंक "Delhi EWS Admission 2024-25" के लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • इसके बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद रसीद प्रिंट लेकर रख लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited