Delhi School Online Classes: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, कक्षा 6 से 9वीं और 11वीं में होगी ऑनलाइन पढ़ाई
Delhi school online classes due to pollution: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब 6ठी से 9वीं और 11वीं तक के बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में कल सुबह 8 बजे ग्रैप 4 लागू होगा और यह आदेश उसी के तहत जारी किया गया है।
Delhi School Online Classes
Delhi school online classes due to pollution: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भीषण प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब 6ठी से 9वीं और 11वीं तक के बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में कल सुबह 8 बजे ग्रैप 4 लागू होगा और यह आदेश उसी के तहत जारी किया गया है। स्कूलों का सिलेबस पूरा करने के लिए अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
Delhi School Closed: बंद हो जाएंगे सभी स्कूल
दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 450 को पार कर चुका है। लोगों को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कल से कई पाबंदियां लागू हो जाएंगी। इसी के तहत दिल्ली के प्राइमरी स्कूल के अलावा कक्षा 6 के ऊपर भी स्कूलों कर बंद किए जाएंगे। दिल्ली और एनसीआर मे राज्य सरकारें ऑनलाइन क्लासेस चला सकती हैं।
Delhi School Online Classes: ऑनलाइन क्लासेज चलाने का आदेश
इससे पहले दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने खतरनाक वायु गुणवत्ता से बच्चों को बचाने के लिए कक्षा 5वीं तक के निजी और सरकारी दोनों स्कूलों को बंद करने की मांग की थी। वहीं, दिल्ली के कई स्कूलों ने एहतियात के तौर पर बच्चों के बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, बाद में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भी सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश जारी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited