Delhi School Online Classes: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, कक्षा 6 से 9वीं और 11वीं में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Delhi school online classes due to pollution: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब 6ठी से 9वीं और 11वीं तक के बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में कल सुबह 8 बजे ग्रैप 4 लागू होगा और यह आदेश उसी के तहत जारी किया गया है।

Delhi School Online Classes

Delhi school online classes due to pollution: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भीषण प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब 6ठी से 9वीं और 11वीं तक के बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में कल सुबह 8 बजे ग्रैप 4 लागू होगा और यह आदेश उसी के तहत जारी किया गया है। स्कूलों का सिलेबस पूरा करने के लिए अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी।

Delhi School Closed: बंद हो जाएंगे सभी स्कूल

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 450 को पार कर चुका है। लोगों को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कल से कई पाबंदियां लागू हो जाएंगी। इसी के तहत दिल्ली के प्राइमरी स्कूल के अलावा कक्षा 6 के ऊपर भी स्कूलों कर बंद किए जाएंगे। दिल्ली और एनसीआर मे राज्य सरकारें ऑनलाइन क्लासेस चला सकती हैं।

End Of Feed