Delhi Schools: दिल्ली के सरकारी स्कूलों को पूरे करने होंगे 220 कार्य दिवस, जानें पूरा मामला

Delhi Schools News in Hindi: दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा एक शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 220 कार्य दिवसों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। जानिए इसके बारे में विस्तार से

delhi school

दिल्ली के सरकारी स्कूल

Delhi Schools News in Hindi: छात्रों के जीवन सबसे खुशी की बात शायद छुट्टियों का आनंद लेना होता है, लेकिन अत्यधिक छुट्टी से उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है कि उनके शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 220 कार्य दिवस होने चाहिए।
इसमें कोई संदेह नहीं कि शिक्षा एक मौलिक अधिकार है, त्योहारों, अन्य अवसरों और सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों पर बहुत सारी छुट्टियां हो जाती हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग ने ढील न देते हुए मिनिमम कार्य दिवस की घोषणा कर दी।
शिक्षा निदेशालय (डीओई) के एक परिपत्र के अनुसार
सोमवार को जारी शिक्षा निदेशालय (डीओई) के एक परिपत्र के अनुसार, दिल्ली के स्कूलों को एक शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 220 कार्य दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है। परिपत्र में लिखा है कि ''As per section 19 of RTE Act-2009 and National Curriculum Framework for School Education 2023, it is mandatory for all the schools running under Directorate of Education to observe the minimum 220 working days in an academic year giving consideration to the notified lists of gazetted/restricted/local holidays for the calendar year (January to December)''
निर्देश के अनुसार, "उप जिला शिक्षा (डीडीई) अधिकारियों को भी सलाह दी जाती है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के तहत किसी भी स्कूल में प्रतिबंधित/स्थानीय छुट्टियों को मंजूरी देने से पहले इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके अलावा, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने संबंधित प्रबंधन से छुट्टियों के लिए मंजूरी लेनी होगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited