Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली में विंटर वेकेशन शुरू, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Faridabad, Gurgaon, Delhi schools Winter Vacation: दिल्ली सरकार ने सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। साथ ही हरियाणा में भी स्कूलों में विंटर वेकेशन शुरू हो चुके हैं। आइये जानते हैं कि फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित पूरे दिल्ली में स्कूल कब तक बंद रहेंगे।

Delhi schools winter vacation dates

Faridabad, Gurgaon, Delhi schools Winter Vacation: दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। अत्यधिक सर्दी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यही वजह है कि स्कूली छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पारा गिरने के चलते दिल्ली सरकार ने सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं हरियाणा सरकार पहले ही विंटर वेकेशन घोषित कर चुकी है। आइये जानते हैं कि फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित पूरे दिल्ली में स्कूल कब तक बंद रहेंगे।

Delhi School holiday: दिल्ली में स्कूल बंद

जानकारी के अनुसार, राजधानी के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरु हो गया। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। विंटर वेकेशन के दौरान 10वीं व 12वीं के छात्रों को प्री-बोर्ड व मुख्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

Haryana Winter Vacation: हरियाणा विंटर वेकेशन

नायब सिंह सैनी सरकार ने हरियाणा में 15 दिन की विंटर वेकेशन की घोषणा की है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद, ग्रुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा प्रदेश में 15 दिन के लिए एक साथ स्कूल बंद होंगे। हरियाणा सरकार ने बाकायदा इसका आदेश जारी कर दिया है।

End Of Feed