Summer Vacation in Delhi Schools 2024: दिल्ली के स्कूलों में समर वेकेशन इस दिन से, जानें कितने दिन रहेंगी गर्मियों की छुट्टियां

Delhi Schools Summer Vacation 2024: दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में यह लागू होगा। इसके अनुसार, जानें देश की राजधानी दिल्ली में कब होगी समर वेकेशन।

Delhi Summer Vacation Date News Update

Delhi Summer Vacation Date News Update

Delhi Schools Summer Vacation News 2024: दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में गर्मियों की छुट्टियां यानी समर वेकेशन की डेट्स भी बता दी गई हैं। अप्रैल का महीना आ चुका है। परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। स्कूलों में नया सेशन शुरू हो रहा है। गर्मी जैसे जैसे अपना रंग दिखा रही है, वैसे वैसे बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां होना शुरू हो गई हैं।

दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय के कैलेंडर के मुताबिक दिल्ली में 11 मई से 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि 28 से 30 जून शिक्षकों को आना होगा। दिल्ली स्कूल कैलेंडर सूची 2024 में गर्मियों की छुट्टियों, शरद ऋतु अवकाश और शीतकालीन अवकाश सहित विभिन्न दिन की छुट्टियां शामिल हैं।

Also Read: West Bengal School Summer Vacation Date

Summer Vacation in Delhi Schools

दिल्ली के स्कूलों में 11 अप्रैल को ईद का अवकाश रहेगा और फिर 17 अप्रैल को रामनवमी पर भी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा निदेश यानी (DoE) ने सभी स्कूलों को ये निर्देश दिया है कि उनको ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि शैक्षणिक सत्र में 220 दिन पूरे करना जरूरी है।

CBSE Board 12th Result 2024 Date

UP School Summer Vacation 2024

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 41 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी रहेगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई, 2024 को शुरू होगा और 30 जून, 2024 को समाप्त होगा। पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 30 दिनों तक चलने की उम्मीद है। वहीं, बिहार शिक्षा विभाग, पटना ने नए शैक्षणिक वर्ष के लिए गर्मी की छुट्टी को 20 दिनों से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited