Summer Vacation in Delhi Schools 2024: दिल्ली के स्कूलों में समर वेकेशन इस दिन से, जानें कितने दिन रहेंगी गर्मियों की छुट्टियां

Delhi Schools Summer Vacation 2024: दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में यह लागू होगा। इसके अनुसार, जानें देश की राजधानी दिल्ली में कब होगी समर वेकेशन।

Delhi Summer Vacation Date News Update

Delhi Schools Summer Vacation News 2024: दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में गर्मियों की छुट्टियां यानी समर वेकेशन की डेट्स भी बता दी गई हैं। अप्रैल का महीना आ चुका है। परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। स्कूलों में नया सेशन शुरू हो रहा है। गर्मी जैसे जैसे अपना रंग दिखा रही है, वैसे वैसे बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां होना शुरू हो गई हैं।

दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय के कैलेंडर के मुताबिक दिल्ली में 11 मई से 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि 28 से 30 जून शिक्षकों को आना होगा। दिल्ली स्कूल कैलेंडर सूची 2024 में गर्मियों की छुट्टियों, शरद ऋतु अवकाश और शीतकालीन अवकाश सहित विभिन्न दिन की छुट्टियां शामिल हैं।

Also Read: West Bengal School Summer Vacation Date

End Of Feed