बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, CBSE व दिल्ली पुलिस ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी
'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर CBSE व दिल्ली पुलिस ट्रैफिक ने स्कूली छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, ताकि उन्हें सावधान किया जा सके। इसमें उन्हें परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए घर से जल्दी निकलने की सलाह दी गई है।
CBSE व दिल्ली पुलिस ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी
भारत बंद, किसान आंदोलन या 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर स्कूली छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के जरिये उन्हें सावधान किया जा सके। चूंकि बोर्ड परीक्षाएं शुरू चुकी हैं, आज 15 फरवरी से बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही है, जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा भी आज से शुरू हो रही है, ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी में कहा गया कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए घर से जल्दी निकलने की जरूरत है।संबंधित खबरें
गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन (Kisan Andolan or Kisan Pradarshan) के चलते दिल्ली-एनसीआर में यातायात काफी प्रभावित है। दिल्ली की सीमा जहां जहां लगती है वहां रोजाना हजारों लोगों को अपने घर या दफ्तर या धंधे पर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ने का खतरा है।संबंधित खबरें
सीबीएसई ने कल जारी की एडवाइजरीसंबंधित खबरें
सीबीएसई ने कल 14 फरवरी को एडवाइजरी जारी की थी। केवल दिल्ली की बात करें, तो यहां 877 केंद्रों पर 5.8 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सीबीएसई द्वारा एडवाइजरी में कहा गया है, 'परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी, इसलिए सभी विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे या उससे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।'संबंधित खबरें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरीसंबंधित खबरें
एडवाइजरी में कहा गया है, 'NH-44 पर सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए सुलभ नहीं है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि नई एडवाइजरी का पालन करें।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited