Delhi University Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, सभी कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड को मिलेगा खास आरक्षण

DU Admission 2024 New Rules: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। इस साल, डीयू ने अपनी अतिरिक्त श्रेणी के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा शुरू किया है। जहां एक अकेली लड़की को सभी कार्यक्रमों में योग्यता के आधार पर इस कोटा के तहत प्रवेश दिया जाएगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024

DU Admission 2024 New Rules: दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। डीयू के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने कहा कि नया सत्र 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इस साल, डीयू ने अपनी अतिरिक्त श्रेणी के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा शुरू किया है। जहां एक अकेली लड़की को सभी कार्यक्रमों में योग्यता के आधार पर इस कोटा के तहत प्रवेश दिया जाएगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) प्रवेश पोर्टल लॉन्च करते हुए। डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी- पहला चरण रजिस्ट्रेशन के लिए और दूसरा क्वालीफाइंग कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) रिजल्ट घोषित होने के बाद सीट आवंटन के लिए।

DU Single Girl Child Rules: जानें क्या है नियम

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिंगल गर्ल चाइल्ड को रिजर्व कैटेगरी में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक डीयू की तरफ से सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सभी कोर्सेज में एक सीटें निर्धारित की गईं हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से यह नियम supernumery कोटा के तहत बनाया गया है। डीयू के इस फैसले का महिला संगठनों ने स्वागत किया है।

End Of Feed