Delhi University 2024: डीयू ने लॉन्च किया साइंस ऑफ हैप्पीनेस नाम का नया कोर्स

Delhi University 2024 Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 'साइंस ऑफ हैप्पीनेस' नाम का नया कोर्स शुरू कर रहा है। इस नए पाठ्यक्रम को शुरू करने का मकसद मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना है, जानें इसके बारे में

Delhi University - साइंस ऑफ हैप्पीनेस

Delhi University to Lunch New Course Science of Happiness: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 'साइंस ऑफ हैप्पीनेस' नाम का नया कोर्स शुरू कर रहा है। इस नए पाठ्यक्रम को शुरू करने का मकसद मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना है, यह पहल छात्रों के जीवन में खुशी के महत्व को प्राथमिकता देने के प्रयास के रूप में शुरू किया जा रहा है। जानें इसके बारे में

इस संदर्भ में Rekhi Foundation for Happiness और दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत इससे संबद्ध पांच कॉलेजों के बीच Memorandum of Understanding (MoU) यानी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।

डीयू के सभी कॉलेजों में होगा यह कोर्स

End Of Feed