कैसे बनते हैं पुलिस डिपार्टमेंट के बॉस, जानिए DGP की सैलेरी, योग्यता समेत हर एक बात
DGP Selection Process, Salary, Power: सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होने का सपना देश के लाखों युवा देखते हैं। वहीं, कई सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईपीएस बनना चाहते हैं। यदि आप कम उम्र में आईपीएस बन जाते हैं तो रिटायरमेंट तक डीजीपी बन सकते हैं। जानिए क्या होती है डीजीपी की शक्तियां और सैलेरी।
Director General of Police
- राज्य पुलिस महकमे का मुखिया होता है डीजीपी।
- डीजीपी बनने के लिए सिविल सर्विस परीक्षा करनी होगी पास।
- राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है डीजीपी।
आप भी यदि भविष्य में डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करनी होगी। संविधान के अनुच्छेद 312 के तहत देश में तीन अखिल भारतीय सेवा- भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा। इसके लिए हर साल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा के तीन चरण प्री, मेन्स और इंटरव्यू होते हैं। इस परीक्षा में टॉप रैंक लाने वालों को हर साल ये सेवाएं दी जाती है। यदि आप डीजीपी बनना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होगी।
संबंधित खबरें
डीजीपी की शक्तियां
आईपीएस बनने के बाद हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग होती है। इस दौरान आपको केंद्र सरकार द्वारा कैडर यानी गृह राज्य दिया जाता है। अपने कैडर में आप कई साल तक बतौर एसपी, एसएसपी या दूसरे बड़े पद पर रहेंगे। इसके बाद कई साल काम करने के बाद आपको राज्य के किसी रेंज का आईजी बनाया जाता है। इस दौरान बीच में केंद्र में प्रतिनियुक्ति भी होती है। आईपीएस की सेवा में 30 साल गुजारने के बाद डीजीपी बन सकते हैं। हालांकि, उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
डीजीपी की सैलेरी और ताकत
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है। इसके अलावा वह राज्य के डीआईजी, आईजी से लेकर एसएसपी और थानाध्यक्ष तक को मैनेज करता है। वहीं डीजीपी राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को कानून व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट देते हैं।
डीजीपी ज्यादा राज्य के पुलिस हेडक्वॉर्टर में बैठते हैं, जो राजधानी में स्थित होता है। डीजीपी की सैलेरी की बात करें तो उन्हें प्रतिमाह 56 हजार से दो लाख 25 हजार तक का ग्रेड पे मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें
CDAC C-CAT 2025: जारी हुए सीडीएसी सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, cdac.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UGC Regulations 2025: बदलेगा टीचर्स व एकेडमिक स्टाफ की भर्ती का तरीका, तैयार हुआ नया मसौदा
Gate Admit Card 2025 Download: जारी हुआ गेट 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
SSC MTS, Havaldar Result 2024 Date: आ गया अपडेट! इस दिन जारी होगा एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
Railway Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, टीजीटी, पीजीटी और लाइब्रेरियन समेत इन पदों पर बंपर वैकेंसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited