DElEd vs BEd Course: डीएलएड या बीएड में क्या है बेस्ट, जानें किसमें ज्यादा है नौकरी के मौके

Difference Between DElEd vs BEd: टीचिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए बीएड या डीएलएड को लेकर अक्सर कंफ्यूजन होता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किसमें नौकरी की संभावनाएं ज्यादा है? किस कोर्स को करना ज्यादा सही है? इन सभी सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं।

BEd या DElEd में कौन बेस्ट?

Difference Between DElEd vs BEd: टीचर के तौर पर अपना करियर स्टार्ट करना चाहते है तो पहले से ही बेस्ट कोर्स के बारे में जान लें। टीचिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए बीएड या डीएलएड को लेकर अक्सर कंफ्यूजन होता है। यहां विस्तार से DElEd और BEd कोर्स के बारे में जान सकते हैं। साथ ही दोनों कोर्स के बीच के अंतर के बारे में भी बताया गया है।

बहुत से छात्र DElEd और BEd के बीच के मुख्य अंतर को नहीं जानते हैं। इस वजह से यह फैसला नहीं कर पाते हैं कि कौन सा कोर्स बेस्ट है और किसको करने के बाद नौकरी के मौके ज्यादा हैं। नीचे दिए कुछ प्वाइंट्स से इन दोनों कोर्स के बीच का अंतर जान सकेंगे।

क्या है DElEd?

टीचिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए डीएलएड एक अच्छा कोर्स है। यह कोर्स दो साल की अवधि का होता है। यह एक डिप्लोमा प्रोग्राम है। इसमें दाखिले के लिए अलग-अलग राज्यों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है। हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीएलएड ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को अब नौकरी की गारंटी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने DElEd Course को सभी प्राइमरी टीचर के लिए अनिवार्य कर दिया है।

End Of Feed