Top 5 Diploma Courses: बिना डिग्री के मोटी सैलरी दिला सकते हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, हो जाएगी लाइफ सेट
Top 5 Diploma Courses: यहां हम आपके लिए टॉप 5 डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स लेकर आए हैं। इन कोर्स को कर आप मोटी सैलरी के साथ अपनी लाइफ सेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना होगा।
Diploma Courses After 12th, Graduation: यहां देखें टॉप 5 डिप्लोमा कोर्स
Top 5 Diploma Courses: बेरोजगारी इन दिनों शिक्षित युवाओं को दीमक की तरह चाटती जा (Diploma Courses After 12th) रही है। युवाओं को नौकरी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ (Diploma Courses After Graduation) रही है। खासतौर पर वो युवा अधिक बेरोजगार हैं, जिन्होंने कोई अच्छा कोर्स या डिग्री नहीं हासिल किया है। वहीं कई ऐसा भी छात्र हैं जिन्हें आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढ़ाई को जारी रखने व परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए 10वीं 12वीं करने के बाद ही नौकरी करना पड़ता है।
ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ खास कोर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इससे आपके समय व पैसे दोनों की बचत होगी। इस कोर्स के खत्म होने के साथ ही आपको नौकरी मिल जाएगी। हालांकि इसके लिए आपको शुरुआती दिनों में थोड़ी मेहनत व संघर्ष जरूर करना होगा, लेकिन यकीन मानिए कुछ ही दिनों में आपकी किस्मत चमक सकती है। यहां जानें 5 बेस्ट सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स के बारे में।
Diploma Courses After 12th: लैंग्वेज ट्रांसलेटरइन दिनों बाजार में लैंग्वेज ट्रांसलेटर की काफी डिमांड है। बड़ी-बड़ी कंपनियां लैंग्वेज ट्रांसलेटर के लिए अच्छा पैकेज दे रही हैं। इतना ही नहीं इस पोस्ट पर आए दिन विभिन्न मंत्रालय, विभाग व राज्य सरकार सरकारी नौकरी निकालते हैं। ऐसे में आप चाहें तो किसी भी अच्छे संस्थान से लैंग्वेज ट्रांसलेटर में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैंग्वेज ट्रांसलेटर का कोर्स कुल 6 माह से 1 साल का होता है।
Diploma Courses After Graduation: हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग में डिप्लोमायदि आप इंटर के बाद इंजीनियरिंग या हार्डवेयर नेटवर्किंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आपको पीछे हटना पड़ रहा है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप हार्डवेयर नेटवर्किंग या कंप्यूटर हार्डवेयर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इन दिनों बाजार में सीसीएनए और सीसीएनटी हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स की काफी डिमांड है। इस कोर्स को करने के साथ आपको नौकरी मिल जाएगी। इतना ही नहीं आप शानदार पैकेज भी उठा सकेंगे।
Diploma Courses After 12th
Diploma Courses After 12th: ऑफिस मैनेजमेंट कोर्सऑफिस मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में तुरंत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। देश के विभिन्न कॉलेजों व संस्थानों में ऑफिस मैनेजमेंट की पढ़ाई करवाई जाती है। यदि आप कोई अन्य कोर्स कर रहे हैं या वर्किंग हैं तो वीकेंड पर भी यह कोर्स कर सकते हैं।
Diploma Courses After 10th: इवेंट प्लानरप्राइवेट कंपनियां हों या फिर गवर्नमेंट कंपनी इवेंट प्लानर की जरूरत होती है। कई बार बड़ी बड़ी कंपनियां इवेंट करवाने के लिए टैंडर भी निकालती हैं। इसके लिए आपके पास किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है। हालांकि इसके लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल बेस्ट होनी चाहिए। इन दिनों तमाम कॉलेज व संस्थान यह कोर्स इवेंट प्लान का कोर्स करवा रहे हैं।
Diploma Courses After 12th, Graduation
Top 5 Diploma Courses: सोशल मीडिया मैनेजरआप सोच रहे होंगे कि, यह कौन सी पोस्ट होती है। सबसे पहले आपको बता दें सोशल मीडिया मैनेजर, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब से संबंधित सभी एक्टिविटीज को मैनेज करता है। इस समय बाजार में इसकी काफी डिमांड है। कंपनियां आए दिन इसके लिए बंपर वैकेंसी निकाल रही हैं। साथ ही विभिन्न संस्थान कम पैसे में यह कोर्स करवा रहे हैं। आप चाहें तो इस कोर्स को कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited