Delhi Education: दिल्ली के स्कूलों में विद्यार्थियों के बस्तों की होगी औचक जांच, जल्द बनेगी समिति

Delhi Education: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों के बस्तों की औचक जांच के लिए एक समिति का गठन करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सहपाठियों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई वस्तु न ला सकें।

दिल्ली के स्कूलों में विद्यार्थियों के बस्तों की होगी औचक जांच

Delhi Education News in Hindi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों के बस्तों की औचक जांच के लिए एक समिति का गठन करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सहपाठियों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई वस्तु न ला सकें।
संबंधित खबरें
निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर स्कूलों को निर्देशित किया है कि प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी नियमित रूप से विद्यार्थियों के बस्तों की जांच करें और सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे हर वक्त चालू रहें। साथ में आगंतुकों को कक्षाओं और स्टाफ कक्ष में जाने की अनुमति न दी जाए।
संबंधित खबरें
निदेशालय के मुताबिक, कुछ घटनाएं उनके संज्ञान में आई हैं जिनमें स्कूल में रहने की अवधि के दौरान छात्रों ने परिसर के अंदर और बाहर झगड़े और मारपीट करने में संलिप्त रहे।
संबंधित खबरें
End Of Feed