Distance Learning Course: सारे ऑनलाइन कोर्स वैध नहीं, UGC ने बताया कैसे चेक करें मान्यता

UGC Notice for Distance Learning Course: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की तरफ से ऑनलाइन कोर्स को लेकर अहम नोटिस जारी हुआ है। ओपन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन लर्निंग को लेकर यूजीसी ने गाइडलाइंस जारी की है। जारी गाइडलाइंस के अनुसार ऑनलाइन कोर्स की मान्यता चेक करने का तरीका बताया गया है।

Online Course UGC

Online Course को लेकर नोटिस जारी

UGC Notice for Distance Learning Course: अगर आप डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के तहत पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की तरफ से ऑनलाइन कोर्स को लेकर अहम नोटिस जारी हुआ है। जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी ने कहा है कि सभी ऑनलाइन कोर्स वैध नहीं होते हैं। यूजीसी ने कोर्स की मान्यता चेक करने का तरीका बताया है।
ओपन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन लर्निंग को लेकर यूजीसी ने गाइडलाइंस जारी की है। जारी गाइडलाइंस के अनुसार, जो छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल, ऑक्युपेशनल थेरेपी या अन्य मेडिकल प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं वो इस गाइडलाइंस को जरूर फॉलो करें।

क्या कहता है UGC?

डिस्टेंस लर्निंग के लिए जारी नोटिस में यूजीसू के अनुसार जो छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल, फिजियोथेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी और अन्य पैरा मेडिकल प्रोग्राम जैसे फॉर्मेसी, नर्सिंग, डेंटल के लिए दाखिला लेना चाहते हैं। इसके अलावा वो छात्र जो लॉ, आर्किटेक्चर, एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी, कलीनरी साइसेंज, एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस और विजुल आर्ट्स एवं स्पोर्ट्स, एविएशन में ओडीएल-ओएल में प्रवेश लेना चाहते हैं वो कोर्स की मान्यता चेक कर लें।

कैसे चेक करें मान्यता?

छात्र ओडीएल या ओएल मोड के किसी भी कोर्स में प्रवेश से पहले वेबसाइट deb.ugc.ac.in पर जाकर वैधता अवश्य चेक कर लें। जो कोर्स यूजीसी की वैध सूची या वैध विवि में शामिल नहीं हैं, उसमें एडमिशन ना कराएं।
UGC ने ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड में कोर्स कराने वाली 80 यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट जारी की है। इन यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए मंजूरी प्रदान दी गई है। डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड में कोर्स कराने के लिए जिन यूनिवर्सिटीज को मंजूरी मिली है उसमें आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी, गुंटूर (आंध्र प्रदेश), डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी (असम), पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़) और जामिया शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited