Diwali Poem For Class 1st to 10th: बुझा दीपक आज फिर जलाओ....दिवाली पर पढ़िए खूबसूरत कविताएं
Diwali Poem For Class 1, 4, 6, 10: आज परे देश में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। सनातन धर्म में दिवाली के पावन पर्व की विशेष महत्व है। यहां हम आपके लिए दिवाली पर कक्षा 1, 2, 4, और कक्षा 10वीं के लिए खूबसबूरत कविताएं लेकर आए हैं। साथ ही आप यहां दिवाल 2023 विशेज, कोट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Diwali Poem For Class 1, 4, 6, 10: दिवाली पर शानदार व खूबसूरत कविताएं
Diwali Poem For Class 1, 4, 6, 10: पर्वों की माला दिवाली की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी 11 नवंबर को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। रामायणकाल में भी दिवाली के पावन पर्व का विशेष (Diwali Poem For Class 1) महत्व है। मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्री राम लंकापति रावण का वध कर माता सीता संग अयोध्या वापस (Diwali Poem For Class 2) लौटे थे। इस दिन को पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक माना जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इस बार दिवाली कल यानी 12 नवंबर को है। अमावस्या तिथि कल दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर 13 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगा। इस दिन गणेश लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 05:39 से 07:35 तक है। दिवाली के अवसर पर अक्सर स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजित कार्यक्रम में कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए दिवाली पर कविता, दिवाली विशेज, इमेजेस लेकर आए हैं।
Diwali Poem For Class 1, 4, 6, 10हर घर, हर दर, बाहर, भीतर,
नीचे ऊपर, हर जगह सुघर,
कैसी उजियाली है पग-पग,
जगमग जगमग जगमग जगमग!
छज्जों में, छत में, आले में,
तुलसी के नन्हें थाले में,
यह कौन रहा है दृग को ठग?
जगमग जगमग जगमग जगमग!
पर्वत में, नदियों, नहरों में,
प्यारी प्यारी सी लहरों में,
तैरते दीप कैसे भग-भग!
जगमग जगमग जगमग जगमग!
राजा के घर, कंगले के घर,
हैं वही दीप सुंदर सुंदर!
दीवाली की श्री है पग-पग,
जगमग जगमग जगमग जगमग!
Diwali Poem In Hindiहर घर, हर दर, बाहर, भीतर,
नीचे ऊपर, हर जगह सुघर,
कैसी उजियाली है पग-पग,
जगमग जगमग जगमग जगमग!
छज्जों में, छत में, आले में,
तुलसी के नन्हें थाले में,
यह कौन रहा है दृग को ठग?
जगमग जगमग जगमग जगमग!
पर्वत में, नदियों, नहरों में,
प्यारी प्यारी सी लहरों में,
तैरते दीप कैसे भग-भग!
जगमग जगमग जगमग जगमग!
राजा के घर, कंगले के घर,
हैं वही दीप सुंदर सुंदर!
दीवाली की श्री है पग-पग,
जगमग जगमग जगमग जगमग!
Diwali Poem For Class 1आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
है कंहा वह आग जो मुझको जलाए,
है कंहा वह ज्वाल पास मेरे आए,
रागिनी, तुम आज दीपक राग गाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
तुम नई आभा नहीं मुझमें भरोगी,
नव विभा में स्नान तुम भी तो करोगी,
आज तुम मुझको जगाकर जगमगाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
मैं तपोमय ज्योति की, पर, प्यास मुझको,
है प्रणय की शक्ति पर विश्वास मुझको,
स्नेह की दो बूंदे भी तो तुम गिराओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
कल तिमिर को भेद मैं आगे बढूंगा,
कल प्रलय की आंधियों से मैं लडूंगा,
किन्तु आज मुझको आंचल से बचाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ।
दिवाली पर शानदार व खूबसबरत कविताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited