Diwali School Holidays 2024: दिवाली से लेकर छठ पूजा तक, जानें किस राज्य में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Diwali School Holidays 2024: हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवाली के साथ ही स्कूलों में छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां राज्यवार दिवाली की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
Diwali School Holidays 2024
Diwali School Holidays 2024: त्योहारों का सीजन आ चुका है और अपने साथ ढ़ेर सारी छुट्टियां भी लेकर आया है। हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवाली के साथ ही स्कूलों में छुट्टियां (Diwali School Holidays 2024) भी शुरू हो जाती हैं। हालांकि, हर एक राज्य में दिवाली की छुट्टियां अलग-अलग भी हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां राज्यवार दिवाली की छुट्टियों की लिस्ट (School Closed News Today) चेक कर सकते हैं।
UP School Closed News: उत्तर प्रदेश में किस दिन बंद रहेंगे स्कूल
इस साल दिवाली के अवसर पर 31 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे। दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवसर पर 2 नवंबर और 3 नवंबर को भी स्कूल में छुट्टी रहेगी। बीच में एक दिन रविवार पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के स्कूलों में कुल 4 दिन तक छुट्टी रहेगी। हालांकि, सरकार ने अभी तक 1 नवंबर 2024 के लिए छुट्टी तय नहीं की है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि छुट्टी के संबंध में एक बार अपने स्कूल प्रशासन से जरूर पूछ लें।
Diwali School Closed News: किस राज्य में कितने दिन छुट्टी
मध्य प्रदेश के स्कूलों में दिवाली के अवसर पर 4 दिन की छुट्टी घोषित (MP School Closed News) की गई है। 31 अक्टूबर को दिवाली और 1 नंवबर को सरकारी अवकाश है। वहीं, इसके बाद शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टी रहेगी। इसी तरह राजस्थान (Rajasthan School Holidays 2024) के स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक दीपावली का अवकाश घोषित किया गया है। जबकि, राजधानी दिल्ली (Delhi School Closed) में शैक्षणिक संस्थानों के लिए 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली की छुट्टियां घोषित की गई हैं। वहीं, 2 नवंबर 2024 को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर 2024 को भाई दूज को वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया है।
Diwali School Holiday List 2024: दक्षिण राज्यों में कब होगी छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिणी राज्यों में भी दिवाली के अवसर पर 31 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे। तमिलनाडु सरकार ने एक आधिकारिक बयान में दिवाली के बाद घर वापस जाने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर 2024 को अवकाश घोषित किया है। वहीं, कर्नाटक में 31 अक्टूबर को दिवाली और 1 नवंबर को कर्नाटक राज्योत्सव मनाया जाएगा। ऐसे में राज्य में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited