Diwali School Holidays 2024: दिवाली पर कितने दिन बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी और बिहार के स्कूल, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Diwali School Holidays 2024, Diwali School Holiday Calendar By State: इस बार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को (Diwali School Holidays 2024) मनाया जाएगा। इस बीच छात्र छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि दिवाली की छुट्टी कितने दिनों (Diwali School Holidays) तक है। ऐसे में यहां आप सकते हैं कि दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी के स्कूलों में दिवाली की छुट्टी कितने दिन है।

Diwali School Holidays 2024: दिवाली पर कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Diwali School Holidays 2024, Diwali School Holiday Calendar By State: दिवाली को पर्वों को माला कहा जाता है। हिंदू धर्म में इस पावन पर्व का विशेष (Diwali School Holiday 2024) महत्व है। आज यानी 30 अक्टूबर 2024 को छोटी दिवाली है। वहीं कल यानी 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली का पर्व (Diwali School Holiday Calendar By State) मनाया जाएगा। इस बीच छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि दिवाली पर दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी के स्कूल कब तक (Diwali School Holiday Dates) बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि दिल्ली यूपी के स्कूलों में दिवाली पर कितने दिनों की छुट्टी है तो यहां जान लीजिए।

Diwali School Holidays 2024

बता दें इस बार दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाई जा रहा है। हालांकि अधिकतर जगहों पर लोग 31 अक्टूबर को दिवाली मना रहे हैं। वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा है और 3 नवंबर को भाई दूज का पर्व है। ऐसे में नवंबर माह में छात्रों को लंबी छुट्टी मिल रही है। यहां आप जान सकते हैं कि दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के स्कूलों में दिवाली की कितने दिनों तक छुट्टी है।

November School Holiday List 2024
31 अक्टूबरदिवाली
1 नवंबर दिवाली की छुट्टी
2 नवंबरगोवर्धन पूजा
3 नवंबरभाई दूज
6 नवंबर छठ पूजा
15 नवंबरगुरु नानक जयंती 2024
24 नवंबर गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस 2024

Diwali School Holidays In Delhi: दिल्ली के स्कूलों में दिवाली की कितनी छुट्टी

बता दें दिल्ली के स्कूलों में छोटी दिवाली से लेकर भाई दूज तक छुट्टी है। यहां अब स्कूल 4 नवंबर 2024, सोमवार को खुलेंगे। अधिक जानकरी के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें।

End Of Feed