DM And SDM Difference In Hindi: क्या होता है डीएम और एसडीएम में अंतर, जानें किसे मिलती है ज्यादा सैलरी और सुविधाएं

DM And SDM Difference In Hindi: अक्सर लोग डीएम और एसडीएम के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। बता दें डीएम यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानी जिले का मुखिया होता है, जबकि एसडीएम एक तहसील या उपखंड का सर्वोच्च अधिकारी होता है। यहां आप डीएम एसडीएम के बीच अंतर जान सकते हैं।

DM And SDM Difference In Hindi: यहां देखें डीएम और एसडीएम के बीच अंतर

DM And SDM Difference In Hindi: अक्सर लोगों के मन में प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर कई तरह के सवाल (DM And SDM Difference) रहते हैं। खासकर लोग डीएम और एसडीएम के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज (DM And SDM Salary) होते हैं। बता दें डीएम यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एक भारतीय प्राशासनिक सेवा का अधिकारी (DM And SDM Full Form) होता है। डीएम को जिले का मुखिया भी कहा जाता है। वह किसी भी एक जिले के सामान्य प्रशासन का सबसे सीनियर एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और मुख्य प्रभारी होता है। डीएम को जिला कलेक्टर भी कहा जाता है।

वहीं एसडीएम का फुलफॉर्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है, यह एक तहसील या उपखंड का सर्वोच्च अधिकारी होता है। इनका चयन राज्य स्तर की प्रशासनिक परीक्षा के जरिए किया जाता है। इनको भी ठीक आईएएस अधिकारी की तरह सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। हालांकि अक्सर लोग डीएम एसडीएम के कार्य सैलरी व सुविधाओं को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं। यहां आप डीएम एसडीएम के बीच अंतर, सैलरी व सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं।

DM And SDM Difference: सबसे पावरफुल नौकरीभारतीय प्राशासनिक सेवा का अधिकारी यानी आईएएस को सबसे पावरफुल माना जाता है। हालांकि आईएएस बनना आसान नहीं होता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को कठिन चयन प्रक्रिया के दौर से गुजरना होता है। आईएएस के पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए पात्र माने जाते हैं।

DM And SDM Who Is More Powerful : तहसील या उपखंड का सर्वोच्च अधिकारीएसडीएम यानी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है। एसडीएम के पद पर भी उम्मीदवारों का चयन राज्य स्तर की प्रशासनिक परीक्षाओं के जरिए किया जाता है। एसडीएम एक तहसील या उपखंड का सर्वोच्च अधिकारी होता है।

DM And SDM Salary : डीएम की सैलरी और सुविधाएंआपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक आईएएस अधिकारी को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी है। आईएएस ऑफिसर की सैलरी करीब 56100 से 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह होती है। इतना ही नहीं सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस और कन्वेंस भी अलग से दिया जाता है। साथ ही घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ भी दिया जाता है।

End Of Feed