Guinness World Record: दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के 8वीं छात्र ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया हुई हैरान
Guinness World Record: दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के एक छात्र ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। हैरान करने वाली बात यह है कि छात्र की उम्र भी कम है, और कक्षा भी। आठवीं के इस छात्र ने मानसिक रूप से 50 अंकों की संख्याओं को सबसे तेजी से जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के 8वीं छात्र ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
DPS, Nasik Student
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इस छात्र का क्या है नाम
दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के एक छात्र ने 'मानसिक रूप से 50 अंकों की संख्याओं को सबसे तेजी से जोड़ने' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है। 8वीं कक्षा का छात्र आर्यन शुक्ला, इटली के मिला (Mila) में एक शो में प्रदर्शन कर रहा था, जिसका नाम था 'लो शो देई रिकॉर्ड' (Lo show Dei Record)।
आर्यन शुक्ला ने जीता विश्व चैंपियन का खिताब
डीपीएस नासिक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, Aryan Shukla ने जर्मनी के पैडरबोर्न (Paderborn, Germany) में आयोजित Mental Calculation World Cup में दुनिया भर के 20 देशों के टॉप 40 ह्यूमन कैलकुलेटरों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 'विश्व चैंपियन' का खिताब भी जीता है।
महज आठ साल से कर रहे कमाल
इतना ही नहीं, 2018 में, जब Aryan Shukla केवल 8 वर्ष के थे तब उन्होंने इस्तांबुल, तुर्की में 'मेमोरियल टर्की ओपन चैंपियनशिप' में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 7 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित 10 पदक जीते थे। इसके अलावा उन्होंने 2 Kids World Records भी नए बनाए। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आर्यन के नाम मेमोरियल में एक ही प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड है।
मानसिक गणना का विस्तार
आर्यन ग्लोबल मेंटल कैलकुलेटर एसोसिएशन (जीएमसीए) के बोर्ड सदस्यों में से एक है। यह दुनिया भर में मानसिक गणनाकर्ताओं का एक भौगोलिक रूप से विविध विशिष्ट संघ है, जो मानसिक गणना के विस्तार और मजबूत करने पर केंद्रित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited