Guinness World Record: दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के 8वीं छात्र ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया हुई हैरान

Guinness World Record: दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के एक छात्र ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। हैरान करने वाली बात यह है कि छात्र की उम्र भी कम है, और कक्षा भी। आठवीं के इस छात्र ने मानसिक रूप से 50 अंकों की संख्याओं को सबसे तेजी से जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के 8वीं छात्र ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

DPS, Nasik Student Aryan Shukla Sets Guinness World Record: दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के एक छात्र ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। हैरान करने वाली बात यह है कि छात्र की उम्र भी कम है, और कक्षा भी। आठवीं के इस छात्र ने मानसिक रूप से 50 अंकों की संख्याओं को सबसे तेजी से जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 25.19 सेकंड का समय लिया। डीपीएस नासिक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है, पढ़ें पूरी खबर।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इस छात्र का क्या है नाम

दिल्ली पब्लिक स्कूल नासिक के एक छात्र ने 'मानसिक रूप से 50 अंकों की संख्याओं को सबसे तेजी से जोड़ने' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है। 8वीं कक्षा का छात्र आर्यन शुक्ला, इटली के मिला (Mila) में एक शो में प्रदर्शन कर रहा था, जिसका नाम था 'लो शो देई रिकॉर्ड' (Lo show Dei Record)।

End Of Feed