Dr Br Ambedkar Quotes In Hindi: शिक्षा बाघिन का दूध है..बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 10 प्रेरक विचार
Dr BR Ambedkar Quotes In Hindi For Students: डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया (Dr BR Ambedkar Quotes In Hindi) जाता है। बाबा साहब भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके विचार आज भी लोगों के दिलों में (Dr BR Ambedkar Quotes For Students) जिंदा हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के कोट्स लेकर (Dr BR Ambedkar Death Anniversary)आए हैं।
Dr BR Ambedkar Quotes In Hindi: यहां देखें डॉ भीमराव अंबेडकर के 10 प्रेरणादायक विचार
Dr BR Ambedkar Quotes In Hindi For Students: भारतीय संविधान के वास्तुकार, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और प्रख्यात न्यायविद डॉ भीमराव अंबेडकर की आज यानी 6 दिसंबर को (Dr BR Ambedkar Death Anniversary) पुण्यतिथि है। बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू के एक गांव में (Dr BR Ambedkar Quotes) हुआ था। बाबा साहब का बचपन आर्थिक और सामाजिक भेदभाव के बीच गुजरा। स्कूल के दिनों में ही उन्हें छुआछूत और जातिगत भेदभाव का सामना (Dr BR Ambedkar Quotes In Hindi) करना पड़ा। विषम परिस्थितियों में भी बाबा साहब ने हार नहीं मानी और अपनी काबिलियत व मेहनत के दम पर करीब 32 डिग्रियां हासिल की। इतना ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान सभा केन प्रारूप समिति के (Dr BR Ambedkar Quotes For Students) अध्यक्ष थे। इस समिति ने भारतीय संविधान की रूपरेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने संविधान में न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को (Dr BR Ambedkar Quotes In Education) शामिल किया।
भीमराव अंबेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है। बाबा साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां हम आपके लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के शानदार कोट्स लेकर आए हैं। स्टूडेंट्स इन कोट्स को अपने जीवन में लागू कर सफलता का बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। यहां देखें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के कोट्स
Dr BR Ambedkar Quotes On Democracy, Education And Constitution In Hindi
- हमें शिक्षा के प्रसार को उतना ही महत्व देना चाहिए, जितना कि हम राजनीतिक आंदोलन को महत्व देते हैं।
- प्रत्येक छात्र को अपने चरित्र का निर्माण प्रज्ञा, शील, करुणा, विद्या और मैत्री इन पंचतत्वों के आधार पर करना चाहिए।
Dr BR Ambedkar Quotes In Hindi
- शिक्षा बाघिन का दूध है और जो उसे पीएगा, वह बाघ की तरह जरूर गुर्राएगा।
- हमें भाग्य में विश्वास रखने के बजाए अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए।
Dr BR Ambedkar Quotes For Students In Hindi
- एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से इस मायने में भिन्न होता है कि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है।
- मैं एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं, जो महिलाओं ने हासिल की है।
Dr BR Ambedkar Quotes For Students
- जाति कोई भौतिक वस्तु नहीं है, यह मन की एक अवस्था है।
- मनुष्य नश्वर हैं। विचार भी ऐसे ही हैं। एक विचार को उतने ही प्रचार की आवश्यकता होती है जितनी एक पौधे को पानी देने की। अन्यथा, दोनों मुरझा कर मर जाएंगे।
Dr Br Ambedkar Quotes On Education
- शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। समय आने पर भूखे रहों लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ।
- एक इतिहास लिखने वाला इतिहासकार सटीक, निष्पक्ष और ईमानदार होना चाहिए।
- शिक्षा का अधिकार जितना पुरुषों का है, उतना ही अधिकार महिलाओं का भी है।
- इतिहास दर्शाता है कि जहां नैतिकता और अर्थशास्त्र का टकराव होता है, वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है।
यहां हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 10 प्रेरणादायक विचार लेकर आए हैं। इसे आप अपने जीवन में लागू कर सफलता के मुकाम पर पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Netaji Subhash Chandra Bose Jivani: पराक्रम दिवस के अवसर पर पढ़ें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी, छात्रों को मिलेगी प्रेरणा
UPSC CSE Notification 2025: जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, जानें डीटेल्स
New Medical Colleges in UP: मेडिकल फील्ड में बढ़ेगी UP की ताकत, तीन जिलों में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज
Republic Day Anchoring Script in Hindi: गणतंत्र दिवस पर इस अंदाज में करें एंकरिंग, देशभक्ति से सराबोर हो जाएगा माहौल
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, जानें एक साल की फीस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited