Dr Sarvepalli Radhakrishnan Birthday: कौन थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जानें 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Birthday, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जीवन परिचय: भारत में शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और क्यों उनके जन्मदिन यानी 5 सितंबर को ही देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Dr Sarvepalli Radhakrishnan

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Birthday, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जीवन परिचय: दुनिया के कई देश 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं लेकिन भारत में यह खास दिन (Teacher's Day 2023 Date) 5 सितंबर को मनया जाता है। शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती पर मनाया जाता है। वह देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के अलावा एक बेहतरीन शिक्षक भी थे। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन काल में न केवल भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए काम किया बल्कि वह युवाओं को भी हमेशा प्रेरित करते रहे। आइए जानते हैं कि आखिर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन यानी 5 सितंबर को ही देश में शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है।

संबंधित खबरें

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Birthday 2023: शिक्षक के रूप में किया काम

संबंधित खबरें

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतानी गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने 40 साल तक शिक्षक के रूप में कार्य किया था। साल 1918 में डॉ राधाकृष्णन को मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज और कलकत्ता विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया था। डॉ राधाकृष्णन आंध्र विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी काम कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed