Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes,Speech:स्टूडेंट्स गांठ बांध लें शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के ये 10 कोट्स, मिलेगी सफलता

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes, Speech, Vichar In Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति और शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया (Sarvepalli Radhakrishnan Quotes In Hindi) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शानदार कोट्स लेकर (Sarvepalli Radhakrishnan Speech In Hindi) आए हैं।

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes, Speech, Vichar In Hindi

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes, Speech In Hindi: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरक विचार

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes, Speech, Vichar In Hindi: दुनियाभर में विश्व शिक्षक दिवस जहां 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, वहीं भारत में शिक्षक दिवस एक माह पहले 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश के सभी शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करना व उन्हें धन्यवाद (Sarvepalli Radhakrishnan Quotes In Hindi) देना है। शिक्षक दिवस को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति और शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने लगभग 40 वर्षों तक शिक्षक के रूप में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी (Sarvepalli Radhakrishnan Images) सेवाएं दी। उन्होंने भारतीय दर्शन को वैश्विक मानचित्र पर रखने पर बड़ी भूमिका निभाई थी। वह आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय में 1931 से 1936 तक (Sarvepalli Radhakrishnan Speech In Hindi) कुलपति थे। इतना ही नहीं उन्होंने ऑक्सफॉर्ड में पूर्वी धर्म और नैतिकता के विषय में 1936 से लगातार 16 साल तक पढ़ाया था। ऐसे में यहां हम शिक्षक दिवस पर आपके लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शानदार कोट्स (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Bhashan) लेकर आए हैं। छात्र इसे अपने जीवन में लागू कर लक्ष्य की प्राप्ति कर (Sarvepalli Radhakrishnan Ke Vichar) सकते हैं।

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes, Speech, Vichar In Hindi
  • शिक्षक वो नहीं, जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन डाले, बल्कि वास्तविक शिक्षक वो है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।
  • हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है।

Sarvepalli Rahakrishnan Quotes
  • ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें परिपूर्णता देता है।
  • पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं।
  • सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं।

Sarvepalli Radhakrishnan Quotes In Hindi
  • किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है।

Sarvepalli Radhakrishnan Teachers Day Quotes
  • पुस्तकें वह माध्यम हैं, जिनके जरिये विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण किया जा सकता है।

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Famous Quotesज्ञान और विज्ञान के आधार पर ही आनंदमय जीवन संभव है।

केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है।

Sarvepalli Radhakrishnan Quotes On Teacher
  • शिक्षा के द्वारा ही मानव के मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। इसलिए संसार को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए।
  • अच्छा टीचर वो है, जो ताउम्र सीखता रहता है और अपने छात्रों से सीखने में भी कोई परहेज नहीं दिखाता।

शिक्षक दिवस के अवसर पर यहां हम आपके लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शानदार कोट्स लेकर आए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited