Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech, Quotes: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर कम शब्दों में यह है सबसे आसान भाषण, एक बार में होगा याद

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech, Quotes, Essay, Nibandh, Bhashan in Hindi: टीचर्स डे 5 सितंबर को मनाया जाता है, इस मौके पर स्कूलों में भाषण व निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं होती हैं। यहां बताया गया है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे? क्यों टीचर्स डे पर भाषण के दौरान इनका जिक्र करना जरूरी है? डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचार व संबंधित अन्य जानकारियां

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर आसान भाषण

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech, Quotes, Essay, Nibandh, Bhashan in Hindi: शिक्षक दिवस 5 सितंबर को है, इस अवसर पर आपको भाषण देने, चार लाइन कहने या निबंध लेखन का मौका मिल सकता है। इस दौरान आपको डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech) के अनमोल विचारों को जरूर याद रखना चाहिए, इन्हें आप शिक्षक दिवस पर भाषण या निबंध के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपके प्रदर्शन में चार चांद लगा देंगे।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर भाषण की ऐसे करें शुरुआत - Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi

सभी को सुप्रभात कहते हुए अपना प्रदर्शन शुरू करें। इस दौरान आप कह सकते हैं कि शिक्षकों का हमारे विद्यार्थी जीवन में सबसे बड़ा रोल होता है, वे हमें न सिर्फ शिक्षित करते हैं, बल्कि सही ज्ञान से रूबरू कराते हैं। वे केवल हमारे फायदे के लिए हमें डांटते हैं, ताकि हम सही मंजिल तलाशें और उस ओर कदम बढ़ाएं। (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes) इसके अलावा वे समय समय पर सही मार्गदर्शन भी देते हैं। आज शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर हम सभी एक साथ आकर उन सभी शिक्षकों का सम्मान करते हैं।

कौन हैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन - About Dr Sarvepalli Radhakrishnan

शिक्षक दिवस पर भाषण के दौरान जरूर बताएं कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे? बिना इस जानकारी के आपका स्पीच व्यर्थ रहेगा। आप ऐसे शुरुआत कीजिए कि — इस दिन, हम सम्मानित विद्वानों में से एक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी मनाते हैं। (Sarvepalli Radhakrishnan Biography in Hindi) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जो भारत के दूसरे राष्ट्रपति व आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे। उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को तिरुमनी गांव, मद्रास में हुआ था। उनकी माता का नाम सिताम्मा तथा पिता का नाम सर्वपल्ली विरास्वामी था।
End Of Feed