Dress Code for CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से, इस ड्रेस कोड के बिना न जाएं परीक्षा देने, जानें किन चीजों को साथ ले जाने की है अनुमति
Dress Code for CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड दोनों exam.nta.ac.in.cuet ug पर जारी कर दिया गया है। अगर आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो पहले यहां ड्रेस कोड की जानकारी व साथ में यह भी देखें कि आप परीक्षा हॉल में साथ में क्या ले जा सकते हैं।
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए क्या है ड्रेस कोड
Dress Code for CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड दोनों
exam.nta.ac.in.cuet ug पर जारी कर दिया गया है। अगर आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो पहले यहां ड्रेस कोड की जानकारी जरूर से देख लें। बिना ड्रेस कोर्ड जानें यदि परीक्षा देने जा जाएंगे, तो आपको प्रवेश मिलने में दिक्कत आ सकती है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा। जानें किस तरह के कपड़े पहनकर परीक्षा हॉल में जाने की जरूरत है व किन चीजों को साथ ले जाने की है अनुमति
CUET UG 2024 परीक्षा का आयोजन 15 से 24 मई 2024 तक आयोजन किया जाएगा। CUET UG 2024 कई शिफ्ट में संपन्न कराई जाएगी, पहली शिफ्ट यानी 1A सुबह 10 से 11 बजे तक जबकि शिफ्ट 1B दोपहर 12.15 से 1 बजे तक चलेगी। इसी तरह शिफ्ट 2A दोपहर 3 बजे से 3.45 बजे तक और शिफ्ट 2B शाम 5 बजे से 6 बजे तक चलेगी।
CUET UG Exam 2024 के लिए क्यों जरूरी है ड्रेस कोड
सीयूईटी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इस साल 13.48 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं। ऐसे में नकल को रोकने के लिए और परीक्षा हॉल में एंट्री के समय छात्रों की चेकिंग का समय कम करने के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, ताकि आप बिना फैंसी कपड़े में आएं और आसानी से चेक करके आपको परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जाए।
CUET UG Exam 2024 के लिए क्या है ड्रेस कोर्ड
महिलाओं और पुरुषों के लिए सीयूईटी परीक्षा ड्रेस कोड 2024:-
सभी उम्मीदवारों को हल्के रंग की आधी आस्तीन वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनना होगा। सीयूईटी ड्रेस कोड के अनुसार, उम्मीदवारों को जूते, बेल्ट, आभूषण या हील्स पहनने की अनुमति नहीं है। CUET उम्मीदवारों को केवल चप्पल पहननी होगी। इसके अलावा नीचे आप ट्राउजर पहन सकते हैं।
CUET Exam Centre 2024 में क्या लेकर जा सकते हैं?
केवल निम्नलिखित चीजों को लेकर जाएं परीक्षा देने:-
- CUET Admit Card 2024
- मूल फोटो पहचान पत्र - आधार कार्ड, कॉलेज आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड
- पारदर्शी पानी की बोतल
- पारदर्शी काला बॉल प्वाइंट पेन
400 से कम स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश की संभावना कम हो सकती है।
CUET UG Exam 2024 में होंगे चार सेक्शन
Section IA | 13 Language |
Section IB | 19 Languages |
Section II | 27 Domain-specific Subjects |
Section III | General Test |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited