DSSSB Result 2022: इस दिन जारी होंगे असिस्टेंट टीचर के परिणाम, यहां डाउनलोड करें कटऑफ लिस्ट

DSSSB Assistant Reacher Result, dsssb.delhi.gov.in: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) 2 अक्टूबर 2022 को असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट टीचर के कुल 434 पदों पर भर्ती की जाएगी। संभावित कटऑफ की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 80 मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

DSSSB PRT CUT-OFF 2022

यहां देखें डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर की संभावित कटऑफ

मुख्य बातें
  • 2 अक्टूबर को जारी होगा डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर का रिजल्ट।
  • 07 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी लिखित परीक्षाएं।
  • नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट।

DSSSB PRT Result 2022, Download Here Cut Off List: डीएसएसएसबी के असिस्टेंट टीचर की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर असिस्टेंट टीचर की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। डीएसएसएसबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेश के मुताबिक, असिस्टेंट टीचर का रिजल्ट 2 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

जब से रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, अभ्यर्थी गूगल पर लगातार संभावित कटऑफ को लेकर सर्च कर रहे हैं। डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर्स के संभावित कटऑफ की बात करें, तो यहां सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को कम से कम 80 मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा। वहीं ओबीसी वर्ग (OBC) के लिए 70 मार्क्स, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 73 अंक और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 70 मार्क्स निर्धिारित किया जाएगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

10वीं पास छात्राएं इस योजना का उठाएं लाभ, 12वीं तक शिक्षा बिल्कुल मुफ्त

DSSSB Assistant Teacher Result 2022, ऐसे करें चेक

  1. DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर DSSSB Assistant Teacher Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड जारी दर्ज करें।
  4. रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएग।
  5. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

इस बीच आयोजित की गई थी परीक्षा

डीएसएससी प्राइमरी स्तर पर असिस्टेंट टीचर की भर्ती के लिए लिखित परीक्षाएं 07 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में काफी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट टीचर के कुल 434 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited