DSSSB Result 2022: इस दिन जारी होंगे असिस्टेंट टीचर के परिणाम, यहां डाउनलोड करें कटऑफ लिस्ट

DSSSB Assistant Reacher Result, dsssb.delhi.gov.in: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) 2 अक्टूबर 2022 को असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट टीचर के कुल 434 पदों पर भर्ती की जाएगी। संभावित कटऑफ की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 80 मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

यहां देखें डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर की संभावित कटऑफ

मुख्य बातें
  • 2 अक्टूबर को जारी होगा डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर का रिजल्ट।
  • 07 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी लिखित परीक्षाएं।
  • नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट।

DSSSB PRT Result 2022, Download Here Cut Off List: डीएसएसएसबी के असिस्टेंट टीचर की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर असिस्टेंट टीचर की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। डीएसएसएसबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेश के मुताबिक, असिस्टेंट टीचर का रिजल्ट 2 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

जब से रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, अभ्यर्थी गूगल पर लगातार संभावित कटऑफ को लेकर सर्च कर रहे हैं। डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर्स के संभावित कटऑफ की बात करें, तो यहां सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को कम से कम 80 मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा। वहीं ओबीसी वर्ग (OBC) के लिए 70 मार्क्स, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 73 अंक और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 70 मार्क्स निर्धिारित किया जाएगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

End Of Feed